दिल्ली

delhi

पश्चिम बंगाल चुनाव में तैनात होंगी CRPF की 725 कंपनियां

By

Published : Mar 18, 2021, 8:57 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 6:49 PM IST

CGO कांप्लेक्स में CRPF की 82वीं वार्षिक प्रेस वार्ता के अनुसार, सीआरपीएफ के नये महानिदेशक कुलदीप सिंह ने कहा कि पश्चिमी बंगाल में होने वाले आगामी चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कुल 725 कंपनियां तैनात की जाएंगी.

725 CRPF companies to be deployed in West Bengal elections
पश्चिमी बंगाल चुनाव

नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पराक्रम एवं प्रतिबद्धता से देश की सेवा कर रहा है. गुरुवार को सीजीओ कांप्लेक्स में सीआरपीएफ की 82वीं वार्षिक प्रेस वार्ता के अनुसार, सीआरपीएफ के नये महानिदेशक कुलदीप सिंह ने कहा कि जम्मू व कश्मीर में सीआरपीएफ ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करते हुए वर्ष 2020 में 215 आतंकवादियों को ढेर किया था. पश्चिमी बंगाल में होने वाले आगामी चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कुल 725 कंपनियां तैनात की जाएंगी. हालांकि चरणबद्ध होने वाले चुनाव की सिलसिलेवार तैनाती की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है.

पश्चिम बंगाल चुनाव में तैनात की जाएंगी सीआरपीएफ की 725 कंपनियां
CRPF महानिदेशक कुलदीप सिंह ने बल कि सालाना पत्रकार वार्ता में बताया कि वर्ष 2021 में 17 मार्च तक सुरक्षाबलों ने 11 आतंकवादियों को ढेर किया है. हाल ही में कुछ दिन पूर्व दो विभिन्न अभियानों में सीआरपीएफ ने चार आतंकवादियों को मार गिराया था. इसमें जैश का शीर्ष कमांडर सज्जाद अफगानी शामिल है, जिसे शोपियां में संयुक्त अभियान में ढेर किया गया था.
जम्मू व कश्मीर का ऑपरेशन कुछ इस प्रकार का रहा

  • मारे गए आतंकवादी - 226
  • पकड़े गए आतंकवादी - 296
  • आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया - 08
  • इतने हुए हथियार बरामद - 378
  • इतनी आई ई.डी. हुई बरामद - 41
  • मुठभेड़ व हमले - 275

ये भी पढ़ें:-बंगाल चुनाव पर बोले टिकैत- MSP का वादा करने वाली पार्टी को वोट दें किसान

LWE पर भी CRPF ने कसी नकेल

वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में माओवादी हिंसा के मामलों में काफी कमी आई है. सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने बताया कि लगातार अभियानों और मारक क्षमता से माओवादियों को कम जगह में रोक कर उनकी गतिविधियों को सीमित कर दिया गया है. बल ने माओवादियों के गढ़ कहलाए जाने वाले क्षेत्रों में काफी आगे तक प्रवेश कर लिया है और इन क्षेत्रों में अपनी पहुंच तथा परिचालनिक प्रभावकारिता को बढ़ाने के लिए 18 फारवर्ड आपरेटिग बेस भी स्थापित किए हैं.

ये भी पढ़ें:-बंगाल चुनाव : टीएमसी उम्मीदवारों की सूची जारी, 50 महिलाओं को मिला टिकट

इससे खुफिया सूचनाओं के आधार पर ऑपरेशनों में तेजी आई है और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत कार्रवाई करने में बल सक्षम हुआ है. महानिदेशक के अनुसार, हिरासत और आत्मसमर्पण करने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. बात करें अगर वर्ष 2020 की तो 569 और 2021 में 141 माओवादी पकड़े गए वहीं 2020 में 340 और 2021 में 108 माओवादियों ने हिंसा के मार्ग को छोड़कर आत्मसर्पण किया है. 2020 में 32 और 2021 में 05 माओवादियों मार गिराए गए हैं. दो दिन पहले, 16 मार्च को, 205 कोबरा और बिहार पुलिस ने बिहार के गया जिले में 4 माओवादियों को मार गिराया था. इनमें 10 लाखा का ईनामी मगध जोनल कमांडर अमरेश सिंह भोक्ता और तीन उप जोनल कमांडर शिवपूजन यादव, सीता भुइयां और उदय पासवान शामिल थे.

  • मारे गए माओवादी 37
  • पकड़े गए माओवादी 710
  • आत्मसमर्पित माओवादी 448
  • हथियार बरामद 242
  • आईईडी बरामद 710
  • मुठभेड़ 77

ये भी पढ़ें:-आंदोलन, चुनाव और फंडिग पर टिकैत के बेबाक बोल, नई रणनीति का एलान!

तैनात की जाएंगी सीआरपीएफ की 725 कंपनियां

पश्चिमी बंगाल में होने वाले आगामी चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कुल 725 कंपनियां तैनात की जाएंगी, राज्य में होने वाले चुनावों में फेजवार तैनाती की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है. हालांकि चुनावों के दौरान सीआरपीएफ के सामने आने वाली चुनौतियों पर बल महानिदेशक कुलदीप सिंह ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के लिए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार स्टेट अथार्टी के साथ तालमेल बनाकर सपोर्ट और तैनाती की जाती है.

ये भी पढ़ें:-पश्चिम बंगाल चुनाव में सिंगूर फिर बना मुद्दा, क्या सत्ता परिवर्तन होगा?

चुनाव में किसी भी तरह गड़बड़ी होने की संभावनाओं के लिए राज्य स्तर पर इंटेलिजेंस इनपुट को ध्यान में रखकर काम किया जाता है. बंगाल में होने वाले चुनावों में कुल 725 कम्पनियां तैनात की जाएंगी, एक कंपनी में ड्राईवर कुक आदी को हटाकर ऑपरेशन के लिए 72 जवान शामिल जाते हैं.

ये भी पढ़ें:- तेजस्वी ने किया ममता का समर्थन, तारिक अनवर बोले- गठबंधन पर नहीं पड़ेगा असर


एक अन्य सवाल के जवाब में महानिदेशक सीआरपीएफ ने बताया कि मौजूदा समय में बल की तरफ से कुल पांच लोगों को जेड और पांच अन्य को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कराई जा रही है.किसी भी तरह की अति विशिष्ट लोगों को दी जाने वाली सुरक्षा के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में आवेदन मिलने के बाद किसी भी तरह की कोई देरी किए बिना त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत ही सम्बन्धित श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम कर दिया जाता है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details