दिल्ली

delhi

Crime in Delhi: बहु पर तेजाब फेंकने वाली महिला गिरफ्तार, पुलिस कर रही है मामले की जांच

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 22, 2023, 10:56 PM IST

बहु पर एसिड फेंकने वाली महिला को न्यू उस्मानपुर इलाके से उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सास लगातार बहु को प्रताड़ित करती थी. फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में बहु पर तेजाब से हमला करने वाली सास को उस्मानपुर थाना पुलिस की टीम ने बुराड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से आरोपी फरार थी. गिरफ्तार आरोपी सास की पहचान 49 वर्षीय अंजलि के तौर पर हुई है. न्यू उस्मानपुर में रहने वाली अंजलि के बेटे अभिनव की शादी करीब 2 साल पहले कोमल से हुई थी. कोमल का आरोप हैं कि उसके ससुराल वाले उसपर दहेज का डिमांड करते हैं. उसके साथ मारपीट करते हैं. मामला अदालत में चल रहा हैं.

क्या था मामला: बुधवार शाम उसकी सास अंजलि ने ससुर, और ननद के सामने उस पर तेजाब डाल दिया. इसके बाद उसके शरीर पर जलन होने लगी. एक जानकार की मदद से वह जग प्रवेश अस्पताल गई, जहां से उसे आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल पीड़िता का इलाज चल रहा है. कोमल ने अपनी सास के खिलाफ पहले भी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. कोमल के मामले को लेकर गुरूवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया था.

ये भी पढ़ें:crime in delhi: घर की छत के जीने से मिला डेढ़ साल की बच्ची का शव, पुलिस को दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

पुलिस कर रही है जांच: डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि 22 साल की महिला को 25% एसिड जलने के साथ जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी सास अंजलि ने अपने घर पर उस पर तेजाब डाल दिया था. पीड़िता को जग प्रवेश अस्पताल से एलएनजेपी अस्पताल रेफर किया गया था, जहां उसका अभी भी तेजाब से झुलसने का इलाज चल रहा है. घटना के बाद आरोपी अंजलि और परिवार के बाकी लोग फरार हो गए थे. शुक्रवार दोपहर इस मामले में अंजलि को दिल्ली के संत नगर, बुराड़ी से गिरफ्तार किया गया.

डीसीपी ने बताया कि शिकायतकर्ता पिछले 2 साल से शादीशुदा है. शादी से उनकी 6 महीने की एक बेटी है. अंजलि ने कड़कड़डूमा कोर्ट में शिकायतकर्ता के खिलाफ बेदखली के लिए मुकदमा दायर किया था. घटना वाले दिन दोनों पक्ष मामले में सुनवाई के लिए कड़कड़डूमा अदालत में पेश हुए. शाम को लगभग 5:30 बजे अंजलि ने गुस्से में अपनी बहू पर एसिड डाल दिया. मामले में आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस को जारी किया नोटिस, महिला पर तेजाब फेंकने का मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details