दिल्ली

delhi

आदर्श नगरः चोरों ने घरों के नीचे खड़ी गाड़ियों के ईसीएम चुराए, घटना सीसीटीवी में कैद

By

Published : Feb 9, 2023, 10:58 PM IST

राजधानी दिल्ली में रात के अंधियारों में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर अपनी गाड़ी से आते हैं और घरों के नीचे खड़े गाड़ियों के ईसीएम को चुरा लेते हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

चोरों के आतंक से परेशान आदर्श नगर के निवासी

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है, इसकी एक बानगी उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके में देखने को मिल रहा है. अंधेरा होते ही चोर सड़कों पर निकलते हैं और सुनसान रोड पर खड़ी गाड़ियों को अपना निशाना बनाकर वारदात को अंजाम देकर बड़े ही आसानी से फरार हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला आदर्श नगर थाना इलाके के नंदा रोड से भी सामने आया है, जहां इसी रोड पर खड़ी हुई करीब 5 से 6 गाड़ियों में चोरों ने ईसीएम चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

घरों के नीचे हर रोज की तरह स्थानीय लोगों ने अपनी गाड़ियां खड़ी की और जब सुबह देखा तो गाड़ियों से ईसीएम चोरी हो चुका था. आसपास के लगे हुए जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ. इन वीडियो में चोरों को कार से आते हुए देखा जा रहा है और एक के बाद एक कई गाड़ियों को एक ही रात में निशाना बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Mayor Election: 16 फरवरी को चुनाव कराए जाने के नगर निगम के प्रस्ताव को CM केजरीवाल ने दी मंजूरी

स्थानीय लोगों का कहना है कि आदर्श नगर इलाके में पहले भी कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है. गाड़ी की चोरी और घरों में चोरी तो मानो आम बात हो चुकी है और अब लोग खुद को भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. इस फुटेज को देखकर कहीं आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आरोपी कितने बेखौफ तरीके से वारदात को अंजाम दे रहे हैं. एक ही रात में कई गाड़ियों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली ही बताया जा रहे हैं. फिलहाल आदर्श नगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी कब्जे में ले लिया और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ंः अगले 3 साल में नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से दिल्ली सरकार करेगी 6000 मेगावाट बिजली का उत्पादन

ABOUT THE AUTHOR

...view details