दिल्ली

delhi

Delhi Floods: मुखर्जी नगर इलाके में घुसा नाले का बदबूदार पानी, लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 15, 2023, 7:43 AM IST

उत्तरी दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित हकीकत नगर कॉलोनी में नाले का पानी घुस जाने के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी दिखाई. लोगों ने कहा कि कॉलोनी में नाले का बदबूदार पानी घरों में घुस गया, इस कारण लोग अपने घरों में नहीं रह पा रहे और पलायन को मजबूर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुखर्जी नगर इलाके के घरों में घुसा नाली का पानी

नई दिल्लीः दिल्ली में यमुना का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के कारण जगह-जगह बाढ़ के हालात बन गए हैं. हर जगह घुटनों से ऊपर तक पानी भर गया है. वहीं नालियां भी उफान पर है, जिस कारण बदबूदार पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. सरकार की लापरवाही के विरोध में लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उत्तरी दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित हकीकत नगर कॉलोनी में नाले का गंदा पानी भर जाने के विरोध में शुक्रवार रात को सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी लोगों ने घंटों सड़क को जाम कर दिया.

दरअसल, बुधवार रात नाला ओवरफ्लो होने से कॉलोनी के विभिन्न घरों में गंदा पानी 3 से 4 फीट तक घुस गया. सुबह जब लोग उठे तो देखा कि इलाके में मुख्य सड़क से लेकर कॉलोनी की गलियों में चारों तरफ बाढ़ के हालात बने हुए हैं. बीते दो दिनों से बिजली भी नहीं है. बाढ़ के हालातों के बीच लोगों को उमस भरी गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है.

इलाके में कुछ समाजसेवी संस्थाओं ने जेनरेटर की मदद से निगम कर्मियों के साथ मिलकर पानी निकालने की कोशिश भी की, लेकिन नाला लगातार ओवरफ्लो हो रहा है, जिस कारण इलाके से पानी नहीं निकल रहा है. इसी वजह के चलते इलाके में रहने वाले हजारों स्टूडेंट्स और मकान मालिक अपना सामान वहीं छोड़कर अपने जानकारों और रिश्तेदारों के घरों में पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. लोगों ने बताया कि शुक्रवार शाम तक करीब डेढ़ सौ परिवार और बड़ी संख्या में स्टूडेंट इलाका छोड़कर जा चुके हैं, जबकि कालोनी में एक हजार से ज्यादा परिवार रहते हैं. लोग सड़क पर उतरकर सरकार और प्रशासन से अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं.

लोगों का कहना है कि दिल्ली की हकीकत नगर कॉलोनी काफी सालों से झील में तब्दील हो जाता है. हर बार बारिश की पानी की वजह से लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ता है और अब तो दिल्ली में बाढ़ के हालात पैदा होने के बाद कॉलोनी में नालों का गंदा पानी घुस गया. वहीं, इलाके के सांसद, विधायक, पार्षद या अधिकारी लोगों की सुध लेने तक के लिए नहीं आए. शुक्रवार लोगों को आजादपुर कश्मीरी गेट सड़क मार्ग बंद कर जमकर प्रदर्शन किया.

मुखर्जी नगर थाने में भी घुसा पानी

ये भी पढ़ेंः Delhi Flood: दिल्ली के जहांगीरपुरी में बाढ़ के पानी में डूबकर तीन बच्चों की मौत

मुखर्जी नगर थाने में भरा पानीः वहीं, मुखर्जी नगर थाना भी जलमग्न हो गया है. सड़कों पर घुटनों से ऊपर पानी है. वहीं मुखर्जी नगर थाने में भी बदबूदार पानी भर गया है. थाने से पानी निकालने के लिए जेनरेटर की मदद ली जा रही है लेकिन इससे भी सामाधान नहीं हो रहा क्योंकि पानी फिर अंदर घुस रहा है. लोगों को अपनी शिकायतों को ले जाने में दिक्कतें हो रही है. थाने तक पहुंचने के लिए ऑटो रिक्शा की मदद ले रहे हैं और वे इसके लिए 100 रुपए तक वसूल रहे हैं.

पुलिसकर्मी रिक्शे से थाना जाते हुए

ये भी पढ़ेंः Delhi Flood: ITO, लालकिला और राजघाट जलमग्न, जानें और कौन-कौन इलाके पानी में डूबे

ABOUT THE AUTHOR

...view details