दिल्ली

delhi

नरेला पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

By

Published : Jun 15, 2020, 4:23 AM IST

Updated : Jun 15, 2020, 12:47 PM IST

नरेला थाना पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल और झपटमारी किया हुआ मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.

Two notorious criminals arrested with stolen bikes
चोरी की बाइक के साथ दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की नरेला थाना पुलिस ने विक्रांत नाम के घोषित बीसी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. जिससे यह लोग गिरफ्तारी के दौरान घूम रहे थे. स्प्लेंडर गाड़ी जो कि बवाना थाना इलाके से चोरी की गई थी, उसी से विक्की और प्रदीप नाम के दोनों बदमाश घूम रहे थे. पुलिस ने इनके पास से झपटमारी किया हुआ एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

चोरी की बाइक के साथ दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

पुलिस खासतौर से विक्रांत और उसमें विक्की नाम के बदमाश से पूछताछ में जुटी हुई है. जिससे घोषित बीसी द्वारा किए गए और भी अपराधों का खुलासा किया जा सके. साथ ही इसके प्रदीप से भी पुलिस अलग-अलग पूछताछ कर रही है और उम्मीद लगाई जा रही है, कि पूछताछ के दौरान और भी कई मामलों का खुलासा हो सकेगा. इनकी गिरफ्तारी को पुलिस इसलिए अपनी एक बड़ी सफलता मान रही है, क्योंकि विक्रांत नाम का घोषित बीसी कई दिनों से फरार चल रहा था जो कि अब पुलिस की गिरफ्त में है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details