दिल्ली

delhi

Firing on Police: बुराड़ी में बदमाशों ने पुलिस कॉन्स्टेबल और महिला पर की फायरिंग, आरोपियों की तलाश में पुलिस

By

Published : May 20, 2023, 11:18 AM IST

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी बाईपास पर बदमाशों ने हेड कॉन्स्टेबल और एक महिला पर फायरिंग कर दी. इसके बाद वे फरार हो हए. इस घटना में हेड कॉन्स्टेबल और महिला घायल हो गए. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Miscreants fired on police constable and woman
Miscreants fired on police constable and woman

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं और वे व्यस्त रोड पर भी किसी वारदात को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे. ताजा मामला उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी बाईपास से सामने आया है. यहां शुक्रवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल को गोली मारकर घायल कर दिया.

घटना में हेड कॉन्स्टेबल के साथ जा रही एक महिला भी घायल हो गई. इस दौरान गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. बताया गया कि गाजियाबाद निवासी हेड कॉन्स्टेबल हरजीत अपनी महिला जानकार के साथ बाइक से रात करीब 10 बजे बुराड़ी गोल चक्कर से आगे बढ़े. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी, जिससे हरजीत और महिला दोनों घायल हो गए. हरजीत के कंधे और बांह में गोली लगी है, वहीं उनके साथ मौजूद महिला को भी चोट आई है. फायरिंग के बाद बदमाश भलस्वा की तरफ फरार हो गए. वहीं, घायल हरजीत ने बाइक पर नियंत्रण बनाते हुए उसे किनारे खड़ा किया. इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें-हापुड़ में शादी से 4 दिन पहले सिरफिरे युवक ने युवती को गोली से उड़ाया, खुद भी दे दी जान

बताया जा रहा है कि दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं स्पेशल स्टाफ एवं एएटीएस (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड) की टीम घटनास्थल का मुआयना किया. हमलावर कौन थे और उन्होंने किस वजह से इस घटना को अंजाम दिया, इसकी पड़ताल में दिल्ली पुलिस जुट गई है. इससे पहले भी एक पुलिसकर्मी पर बदमाशों द्वारा हमला किया थ.

यह भी पढ़ें- SN University Murder Case: मौत से पहले वीडियो जारी कर बोला- गर्लफ्रेंड धोखा दे रही थी, इसलिए मारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details