दिल्ली

delhi

दिल्ली के कमला नगर मार्केट में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 9, 2024, 12:03 PM IST

fire broke out in clothes shop: उत्तरी दिल्ली के कमला नगर में मार्केट में एक कपड़े के दुकान में बीती देर शाम अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली की कमला नगर मार्केट के अंतर्गत रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में बीती रात भीषण आग लग गई. जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. दुकान में बड़ी मात्रा में कपड़े होने की वजह से कुछ ही मिनट में आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें काफी दूर से देखी जा सकती थी. गनीमत रहेगी आग में किसी जान का नुकसान नहीं लेकिन माल लाखों का जलकर राख हो गया.

आग किस कारण से लगी अभी यह पता नहीं चल पाया है, लेकिन वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया. क्योंकि आग आसपास की दुकानों में भी पहुंच सकती थी. दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए मुस्तैदी दिखाई और दमकल की आठ गाड़ियों को भेजा गया. दमकल विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. मार्केट में आग लगने के चलते अफरा-तफरी मच गई, लेकिन दमकल विभाग के अधिकारियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया.

इस आगजनी में कितने का नुकसान हुआ है यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन दुकान के अंदर रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया है. आग लगने के कारणों के बारे में पता करने के लिए दमकल विभाग और लोकल प्रशासन जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :Fire in Delhi: बवाना इंडस्ट्रियल इलाके की फैक्ट्री में लगी आग, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details