दिल्ली

delhi

बुराड़ी में दिखा तेंदुआ सड़क हादसे का शिकार!, लोगों में फिर भी दहशत का माहौल, जानें क्यों

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 13, 2023, 8:21 PM IST

दिल्ली के बुराड़ी इलाके के मुखमेलपुर गांव में खेतों में काम करने वाले किसानों ने एक तेंदुआ देखा. स्थानीय लोगों का कहना है कि मुखमेलपुर में देखा गया तेंदुआ और हादसे में मारा गया तेंदुआ दोनों अलग-अलग हो सकता है.

किसानों ने तेंदुआ देखा
किसानों ने तेंदुआ देखा

किसानों ने तेंदुआ देखा

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में तेंदुआ देखे जाने के बाद लोगों में दहशत फैल गई है. जैसे ही इस मामले की जानकारी आसपास के लोगों को मिली खबर आग की तरह फैल गई. मौके पर दिल्ली पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची हुई है.

दरअसल, मंगलवार को बुराड़ी इलाके के मुखमेलपुर गांव में खेतों में काम करने वाले किसानों ने एक तेंदुआ देखा. इसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी. वन विभाग ने खेत में बने तेंदुए के फुटप्रिंट को जांच के लिए भेजा है. वहीं, आज सुबह सड़क हादसे में एक तेंदुए की मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीण लोग अभी भी खुश होने की बजाय डर के साए में जी रहे हैं. ग्रामीणों को आशंका है कि मुखमेलपुर में देखा गया तेंदुआ और जिस तेंदुए की मौत हुई है वह दोनों अलग-अलग है.

तेंदुआ आसपास के जंगल में घूम रहा:आसपास के जिन लोगों ने इस तेंदुए को देखा था उनका कहना है कि जो तेंदुआ आज सुबह सड़क हादसे में मारा है वह काफी बड़ा है. जिसे हम लोगों ने देखा था वह इससे छोटा था और फुर्तीला भी था. बता दें कि जिस जगह पर कल मखमलपुर गांव में तेंदुआ देखा गया था उसके आसपास दो स्कूल है. हजारों की संख्या में छोटे बच्चे वहां पढ़ते हैं. खेत हैं लोग वहां पर काम पर जाते हैं. उन सभी को खतरा बना हुआ है. वह डर के साए में जी रहे हैं.

तेंदुए की तलाश में सर्च ऑपरेशन: फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि जो तेंदुआ मारा है उसके फिंगरप्रिंट और मुखमेलपुर के खेतों पर मिले फिंगरप्रिंट की जांच करेंगे. साथ ही जिस इलाके में कल तेंदुआ देखा गया था उसे इलाके में सर्च ऑपरेशन किया जाएगा. ऐसे में अब जो तेंदुआ मुखमेलपुर में देखा गया था और आज जो तेंदुआ मारा है वह एक ही है या फिर यह दोनों अलग-अलग है, इस बात की जानकारी तो सर्च ऑपरेशन होने के बाद ही हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details