दिल्ली

delhi

Road Accident: दिल्ली के अलीपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत, 2 घायल

By

Published : Aug 17, 2023, 9:03 AM IST

Updated : Aug 17, 2023, 9:52 AM IST

अलीपुर थाना इलाके के हिरनकी मोड़ के पास दो बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. और दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनका एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:दिल्ली केअलीपुर थाना इलाके के हिरनकी मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिरोजाबाद के रहने वाले पुलकेश चौहान संत नगर में अपने जीजा से मिलने के लिए आया था. मंगलवार उसने बख्तावरपुर की तरफ पुष्टा रोड पर घूमने का प्रोग्राम बनाया. उसने पड़ोसी की बाइक ली और अपने दो दोस्त रौनक और विनीत के साथ निकल पड़ा. रास्ते में हिरंकी मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से पुलकेश की बाइक की टक्कर हो गई. दोनों बाइकों की रफ्तार इतनी तेज थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए.

इस दर्दनाक सड़क हादसे में पुलकेश और दूसरी बाइक पर सवार अनिल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रौनक और विनीत गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के तुरंत बाद दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. खून ज्यादा बहने और हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में रेफर कर दिया है. मृतक अनिल, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. अपने भाई के साथ दिल्ली में रह रहा था और किसी काम से बख्तावरपुर गया था. जहां से घर लौटने के दौरान हादसे में उसकी मौत हो गई. अनिल के भाई ने शव लेने से इंकार कर दिया. जिसके चलते पुलिस अनिल के परिजनों को सूचना दे दी है. अब उनके आने का इंतजार किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक तेज रफ्तार में थी और चारों युवक में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ था. जिसके चलते हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- Delhi Police: वजीराबाद श्मशान घाट के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला, पहचान में जुटी पुलिस

Last Updated :Aug 17, 2023, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details