दिल्ली

delhi

विधायक महेंद्र गोयल के खिलाफ महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने को लेकर केस दर्ज

By

Published : Sep 14, 2020, 8:02 AM IST

राजधानी दिल्ली में रिठाला से AAP विधायक महेंद्र गोयल पर आरेाप है कि वो और उनके साथ मौजूद लाेगों ने रिठाला रोड को बंद कर दिया. जिससे ट्रैफिक जाम लग गया. उनके इस कार्य से महामारी अधिनियम का उल्लंघन हुआ है. इसी के चलते बुध विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महेंद्र गोयल और उनके साथियों पर मुकदमा दर्ज किया है.

Case filed against MLA Mahendra Goyal for violation of epidemic act
विधायक महेंद्र गोयल के खिलाफ मुकदमा

नई दिल्ली:बुध विहार थाना पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आपराधिक घटनाओं को लेकर विधायक लोगों के साथ मिलकर प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद रिठाला से विधायक महेंद्र गोयल व उनके समर्थकों के खिलाफ महामारी अधिनियम के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

विधायक महेंद्र गोयल के खिलाफ मुकदमा

विधायक के खिलाफ मुकदमा

राजधानी दिल्ली में एक और AAP विधायक के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इस बार रिठाला से विधायक महेंद्र गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का मामला सामने आया है. विधायक पर आरेाप है कि वो और उनके साथ मौजूद लाेगों ने रिठाला रोड को बंद कर दिया. जिससे ट्रैफिक जाम लग गया.

बताया जाता है कि बुध विहार इलाके में शुक्रवाार की रात हथियारबंद बदमाशों ने मोबाइल फोन की दुकान में लूटपाठ को अंजाम दिया था. इस घटना से आक्रोशित क्षेत्र के लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन किया था और इलाके में लगातार बढ़ रही वारदातों पर रोक लगाने की मांग की थी.

पुलिस के समझाने के बावजूद भी नहीं बंद किया प्रदर्शन

दर्ज मामले के मुताबिक विधायक व उसके साथ लोगों को बुध विहार थाने के एसएचओ बार-बार हटने को कह रहे थे, क्योंकि भीड़ के कारण महामारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है, लेकिन बार-बार दी गई चेताावनी के बावजूद विधायक व उनके समर्थक वहां से हटने को तैयार नहीं हो रहे थे.

ऐसे में उनके इस कार्य से महामारी अधिनियम का उल्लंघन हुआ है. इसी के चलते बुध विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महेंद्र गोयल और उनके साथियों पर मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details