दिल्ली

delhi

दिल्ली विधानसभा के सभागार में छोटी सी मुस्कान पुस्तक का विमोचन

By

Published : Mar 20, 2021, 9:29 PM IST

दिल्ली विधासभा के सभागार में पुस्तक छोटी सी मुस्कान का विमोचन किया गया. यह पुस्तक बुराड़ी के विधायक संजीव झा के निजी सचिव द्वारा लिखी गई है.

Book released
पुस्तक विमोचन

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में बुराड़ी विधायक संजीव झा के निजी सचिव पवन शर्मा की पुस्तक "छोटी सी मुस्कान का" विमोचन किया गया. कार्यक्रम विधानसभा सभागार में रखा गया था.

दिल्ली विधानसभा पुस्तक विमोचन

विधानसभा अध्यक्ष रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल मौजूद रहे. साथ ही नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, विधायक संजीव झा और अखिलेश पति त्रिपाठी सहित कई नेता भी मौजूद रहे. पुस्तक में समाज में बदलाव और समाज से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया गया है. इस समय किस प्रकार के बदलावों की जरूरत है. इन सब बातों का बखूबी इस पुस्तक में जिक्र किया गया है.


ये भी पढ़ेंःसावधान ! कल 700, आज 800 के पार दिल्ली में कोरोना के नए केस

हर वर्ग के लोगों का पुस्तक में रखा गया है ध्यान

लेखक पवन शर्मा का मानना है कि पुस्तक में सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर विचार लिखे गए हैं. जवान से लेकर बुजुर्ग हर वर्ग के लोग इस पुस्तक को रुचि लेकर पढ़ सकते हैं. समाज में सकारात्मक बदलाव की जरूरत है. इस तरीके की बातें पुस्तक में निहित हैं. मौजूदा समाज की कमियाें को ध्यान में रखकर इस पुस्तक को लिखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details