दिल्ली

delhi

स्मृति ईरानी के घर के बाहर स्वाति मालीवाल के समर्थकों का प्रदर्शन, पुलिस ने हटाया

By

Published : Dec 10, 2019, 8:10 PM IST

स्वाति मालीवाल के समर्थन में कुछ युवा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे. जहां से पुलिस ने उन्हें जबरन हटाया.

Smriti Irani residence
युवाओं का प्रदर्शन

नई दिल्ली:स्वाति मालीवाल के आमरण अनशन के आठवें दिन उनके समर्थक और कई कॉलेजों के छात्र, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के घर प्रदर्शन करने पहुंचे. ये युवा हाथों में गुलाब का फूल और थाली लेकर स्मृति ईरानी से मिलने की मांग कर रहे थे.

स्मृति ईरानी के घर पहुंचे युवा

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि स्वाति मालीवाल के आमरण अनशन को 8 दिन हो चुके हैं. लेकिन कोई भी महिला सांसद या केंद्रीय मंत्री इस पर बोलने के लिए सामने नहीं आ रहा. महिला सुरक्षा पर आखिरकार सरकार ने चुप्पी क्यों साध रखी है.

गुलाब का फूल लेकर प्रदर्शन

छात्र सुबह से ही स्मृति ईरानी से मिलने के लिए उनके घर के बाहर हाथों में गुलाब का फूल लेकर बैठे रहे. पुलिस कर्मियों ने छात्रों से कहा कि वो यहां से चले जाएं. लेकिन छात्रों का कहना था कि वो केंद्रीय मंत्री से मिले बिना नहीं जाएंगे.

पुलिस ने युवाओं को जबरन हटाया

छात्रों का आरोप है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से स्मृति ईरानी के घर के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे. लेकिन पुलिस उन्हें हटाने की जबरन कोशिश करने लगी, जिसके बाद छात्रों और पुलिस की बीच हल्की झड़प भी हुई.

Intro:नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के आमरण अनशन के आठवें दिन उनके समर्थक और कई कॉलेजों के छात्रों ने महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे. हाथों में गुलाब का फूल और थाली लेकर छात्र स्मृति ईरानी के घर के बाहर उनसे मिलने की मांग करने लगे.





Body:महिला सुरक्षा पर क्यों चुप है सरकार :
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि स्वाति मालीवाल के आमरण अनशन को 8 दिन हो चुके हैं. लेकिन कोई भी महिला सांसद या केंद्रीय मंत्री इस पर बोलने के लिए सामने नहीं आ रहा. महिला सुरक्षा पर आखिरकार सरकार ने चुप्पी क्यों साध रखी है.

हाथों में गुलाब का फूल लेकर छात्रों का प्रदर्शन :
छात्र सुबह से ही स्मृति ईरानी से मिलने के लिए उनके घर के बाहर हाथों में गुलाब का फूल लेकर बैठे रहे. पुलिस कर्मियों ने छात्रों से कहा कि वह यहां से चले जाएं, लेकिन छात्रों का कहना था कि वो केवल केंद्रीय मंत्री से मिलने आए हैं. और जो स्वाति मालीवाल महिला सुरक्षा और बलात्कार आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन दे रही हैं. उस पर हम केंद्रीय मंत्री जी से बात करना चाहते हैं.Conclusion:पुलिस ने छात्रों को जबरन हटाया :
इसके साथ ही छात्रों का आरोप है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से स्मृति ईरानी के घर के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे. लेकिन पुलिस उन्हें हटाने की जबरन कोशिश करने लगी जिसके बाद छात्रों और पुलिस की बीच हल्की झड़प भी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details