नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार का दिन लोगों के लिए गर्मी से राहत लेकर आया. यहां सुबह आंधी और बारिश से दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया. तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. मौसम में आए इस परिवर्तन से लोगों को तो राहत मिली लेकिन जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई. इससे उनके उनके टेंट और बैनर अस्त व्यस्त हो गए. हालांकि वे अभी भी धरनास्थल पर बने हुए हैं. इस पर साक्षी मलिक ने एक 50 सेकेंड का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया.
इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, आज सुबह तेज आंधी और बारिश का सामना कुछ इस तरह करना पड़ा. कभी चिलचिलाती धूप और कभी ऐसी तेज बारिश तूफान से भगवान हमारी परीक्षा ले रहे हैं. चुनौतियां चाहे लाख आ जाएं, इंसाफ के लिए हम ऐसे ही डटे रहेंगे. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लिखा कि आंधी-तूफान के बीच पहलवानों के धरना का 34वां दिन. भगवान दया करें.
बता दें कि धरना दे रहे पहलवानों का आरोप है कि शासन-प्रशासन की तरफ हमारे लिए कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिसके चलते बारिश होने पर यहां काफी अव्यवस्था हो जाती है. महिला पहलवान साक्षी मलिक ने बताया, जैसा कि हमने सबको बता दिया था कि 28 मई को नए संसद भवन के सामने एक महापंचायत होगी. उसे लेकर हमने देशभर से जगह-जगह घूमकर लोगों से समर्थन भी मांगा है. इस बारे में पुलिस से हमारी बात हो रही है और फिलहाल परमिशन नहीं मिली है, लेकिन हमें उम्मीद है कि हमें महापंचायत करने की परमिशन मिल जाएगी.