दिल्ली

delhi

MCD Election 2022: दिल्ली का ऐसा वार्ड जहां 60 सालों में कभी नहीं जीती भाजपा

By

Published : Nov 29, 2022, 3:12 PM IST

दिल्ली का मदनगीर वार्ड जहां पर भाजपा पिछले 60 सालों से नहीं जीत पाई है. इस बार हो रहे नगर निगम चुनाव में भाजपा ने पेशे से पत्रकार चंद्रपाल बैरवा की पत्नी मनीषा बैरवा को मैदान में उतारा है. उन्होंने भाजपा की इस बार जीत का दावा किया है.

60 सालों में कभी नहीं जीती भाजपा
60 सालों में कभी नहीं जीती भाजपा

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी आज देश की सबसे बड़ी पार्टी बन गईं है. भाजपा का दावा है कि वह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, उसकी केंद्र में सरकार है. इसके अलावा देश के कई राज्यों में भी उसकी सरकारें चल रही हैं, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली का एक ऐसा इलाका है, जहां बीते 60 सालों में भाजपा कभी नहीं जीत पाई है.

दिल्ली का मदनगीर वार्ड जहां पर आज तक भाजपा नहीं जीत पाई है. इस नगर निगम चुनाव में यहां पर भाजपा ने अपना प्रत्याशी उतारा है, जो दावा कर रहे हैं कि जो काम 60 साल में नहीं हुआ, वह इस बार होगा और मदनगीर में कमल खिलेगा.

मदनगीर वार्ड SC महिला के लिए रिजर्व है. यहां से कांग्रेस, बीएसपी और आम आदमी पार्टी चुनाव जीत चुकी है, लेकिन बीते 60 सालों में भाजपा कभी भी यहां चुनाव नहीं जीती है. इस बार हो रहे नगर निगम चुनाव में भाजपा ने पेशे से पत्रकार चंद्रपाल बैरवा के पत्नी मनीषा बैरवा को मैदान में उतारा है, जो जनसंपर्क अभियान चला रही हैं और कह रही हैं कि जनता का खूब समर्थन और सहयोग उन्हें मिल रहा है.

चंद्रपाल बैरवा ने बताया कि मदनगीर में लोगों ने हाथी को मौका दिया, कांग्रेस को मौका दिया और आम आदमी पार्टी को मौका दिया, लेकिन किसी ने यहां का विकास नहीं किया. अब जनता भाजपा के तरफ देख रही है, क्योंकि जनता मोदी के कार्यों के साथ-साथ हमारे दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी के कार्यों को देख रही है. इस बार हमें जनता का खूब समर्थन मिल रहा है और जो 60 सालों में मदनगीर में नहीं हुआ, वह इस बार होगा और मदनगीर वार्ड से कमल खिलेगा.

दिल्ली का मदनगीर वार्ड की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर ऑटो वालों की क्या है सोच, पढ़ें पूरी खबर

बता दें, राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव 4 दिसंबर को होने हैं, जिसको लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है. सभी पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में है और जोर शोर से अपने पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में मदनगीर वार्ड से भाजपा प्रत्याशी भी लगातार प्रचार-प्रसार कर रही है. बरहाल अब यह देखने वाली बात होगी की मदनगीर वार्ड से जनता किसको अपना निगम पार्षद चुनती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details