दिल्ली

delhi

उत्तराखण्ड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक तकनीक की दिखी झलक

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 22, 2023, 7:16 AM IST

Updated : Nov 22, 2023, 7:21 AM IST

Uttarakhand Day celebrations: उत्तराखण्ड दिवस समारोह के अवसर पर प्रगति मैदान के नाट्यशाला में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तराखण्ड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र

नई दिल्ली: प्रगति मैदान में आयोजित 42वे भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2023 में मंगलवार 21 नवंबर को उत्तराखण्ड दिवस समारोह के अवसर पर प्रगति मैदान के नाट्यशाला में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा उपस्थित रहे और व्यापार मेले में लगे उत्तराखण्ड पवेलियन और सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया.

उत्तराखण्ड दिवस समारोह

उत्तराखण्ड दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए सौरभ बहुगुणा ने कहा कि, 'मुझे प्रसन्नता है कि देवभूमि वासियों ने अपने अनुभव से देश-विदेश में राज्य को गौरवांवित किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य को आगे बढ़ाने को लेकर जो सपना देखा है उसे साकार करने में हमें अपना योगदान देना चाहिए साथ मिलकर काम करना चाहिए. पिछले पौने दो साल में सरकार ने उत्तराखण्ड के उत्पादों, दुर्गम क्षेत्रों की मातृशक्ति को रोजगार से जोड़ने, किसानों की आय दोगुनी को लेकर नीतियां बनाई हैं. इसका लाभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में धरातल पर दिखाई दे रहा है."

लुभा रहा अल्मोड़ा की बाल मिठाई:उत्तराखण्ड हथकरघा व हस्तशिल्प विकास परिषद के अधीन हिमाद्रि ने भी स्टॉल लगाया है. इसके अतिरिक्त दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की भी झलक देखने को मिल रही है. पवेलियन में लगे स्टॉल में ऋषिकेश के स्टोन और पहाड़ों पर होने वाली जैविक दाल गहथ, उड़द, लोबिया, काली, सफेद भट, नौरंगी व तोर की अधिक मांग है. इसके अलावा अल्मोड़ा की सुप्रसिद्ध बाल मिठाई दिल्ली में रहने वाले उत्तराखण्ड के निवासियों के अलावा दूसरे राज्यों के लोगों को खूब लुभा रही है और इसे लोग बढ़-चढ़कर खरीद रहे हैं.

ट्रेड फेयर में ऊनी कपड़ों का आकर्षण:कपड़ों के स्टॉल में प्रमुख रूप से हरिद्वार की लोई शॉल, ऊनी कपड़े आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं और लोहाघाट की लोहे की कढ़ाई और अन्य वस्तुएं भी उपलब्ध हैं. इस वर्ष भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2023 की थीम "वसुधैव कुटुंबम् (United By Trade)" रखी गई है.

Last Updated :Nov 22, 2023, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details