दिल्ली

delhi

दनकौर में पीआरवी गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, दो पुलिसकर्मी घायल, एक्सप्रेस-वे पर कर रही थी गश्त

By

Published : Dec 3, 2022, 11:03 AM IST

गौतम बुद्ध नगर के दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की पीआरवी गाड़ी (Police Response Vehicle) को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही दो पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है.

ncr news
पीआरवी गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर

नई दिल्ली/नोएडा :दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर चपरगढ़ गांव में मोड़ के सामने पुलिस की पीआरवी (Police Response Vehicle) में ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद पुलिस की पीआरवी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, उसमें सवार दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. पुलिस ने चालक सहित ट्रक को हिरासत में ले लिया है. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीआरवी तैनात रहती है, जो रात में हाईवे पर गश्त करती है. नोएडा पुलिस की पीआरवी यमुना एक्सप्रेस वे पर गश्त कर रही थी. तभी शनिवार सुबह 2 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने पीआरवी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. पीआरवी में सवार पुलिसकर्मियों ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. पीआरवी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं दो पुलिसकर्मी मुनेश्वर सिंह व जयप्रकाश घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें :फिरोजपुर में बॉर्डर फेंसिंग के पास भारी मात्रा में हथियार बरामद

घटना की सूचना पर पहुंची दनकौर पुलिस की अन्य टीम ने घायलों को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही मौके से ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. ट्रक नोएडा से आगरा की तरफ जा रहा था तभी ट्रक की गति तेज होने के कारण चालक ने पीआरवी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. यमुना एक्सप्रेस-वे पर ओवर स्पीड की वजह से भीषण हादसे होते हैं. शनिवार तड़के हादसा ओवर स्पीड की वजह से ही होना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details