दिल्ली

delhi

55 मेट्रो स्टेंशनों पर 14 नवंबर से बिकेगा ट्रेड फेयर का टिकट, जानें किन-किन स्टेशन पर मिलेगा टिकट और क्या रहेगी कीमत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2023, 8:21 PM IST

दिल्ली मेट्रो के 55 मेट्रो स्टेशनों पर 14 नवंबर से 27 नवंबर तक ट्रेड फेयर के टिकट बेचेंगे जायेंगे. पढ़िए, इस खबर में कि किन-किन मेट्रो स्टेशनों पर टिकट मिलेंगे और इन टिकटों की कितनी कीमत होंगी. Trade Fair tickets, delhi metro rail corporation, tickets will be sold at 55 metro stations

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से 55 मेट्रो स्टेशनों पर 14 नवंबर से 27 नवंबर तक ट्रेड फेयर के टिकट बेचेंगे जाएंगे. दिल्ली मेट्रो से मिली जानकारी के मुताबिक, बिजनेस विजिटर टिकट (14 से 18नवंबर), 'जनरल पब्लिक डेज' (20 से 24 नवंबर) और सप्ताहांत/छुट्टियों के दिन 19,25, 26 और 27 नवंबर को मिलेगा. मंगलवार यानी 14 नवंबर 2023 से 18 नवंबर तक 'बिजनेस डेज' में 55 मेट्रो स्टेशनों पर ग्राहक सेवा/विशेष टिकट काउंटरों पर मिलेंगे. साथ ही 19 नवंबर से 27 नवंबर तक 'जनरल पब्लिक डेज' के लिए भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) प्रवेश टिकट बेचेगा. आईआईटीएफ के आयोजन प्राधिकरण, भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) से निर्देश प्राप्त होने पर मेट्रो स्टेशनों से प्रवेश टिकटों की बिक्री पहले भी बंद की जा सकती है.

कौन-कौन से मेट्रो स्टेशन पर बिकेंगे टिकट: दिल्ली मेट्रो के 55 मेट्रो स्टेशनों पर ग्राहक सेवा/विशेष टिकट काउंटरों से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के टिकट खरीदे जा सकते हैं.

रेड लाइन के रिठाला-शहीद स्थल न्यू बस अड्डा शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा), दिलशाद गार्डन, शाहदरा, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी पश्चिम पर ये टिकट्स मिलेंगे.

येलो लाइन के मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम समयपुर बादली, जहांगीर पुरी, आजादपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, नई दिल्ली, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली हाट आईएनए, साकेत, सिकंदरपुर, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम पर ये टिकट्स मिलेंगे.

ब्लू लाइन के सेक्टर-52 नोएडा, नोएडा सिटी सेंटर, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंभा, करोल बाग, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, उत्तम नगर पूर्व, द्वारका मोड़, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, लक्ष्मी नगर पर ये टिकट्स मिलेंगे.

ग्रीन लाइन के ब्रिगेडियर होशियार सिंह पंजाबी बाग, मुंडका, ब्रिगेडियर, होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन पर ये टिकट्स मिलेंगे.

वॉयलेट लाइन के कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आई.टी.ओ., लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, बदरपुर बॉर्डर, राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) मेट्रो स्टेशन पर ये टिकट्स मिलेंगी.

पिंक लाइन के सरोजिनी नगर, मयूर विहार-I, वेलकम, शिव विहार मेट्रो स्टेशन पर ये टिकट्स मिलेंगी.

मैजेंटा लाइन के जनक पुरी पश्चिम, मुनिरका, हौज़ खास, बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर ये टिकट्स मिलेंगी.

ग्रे लाइन के द्वारका-ढांसा बस स्टैंड, ढांसा बस स्टैंड, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन ,(नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25) द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन पर ये टिकट्स मिलेंगी.

कितने का होगा टिकट

बिजनेस विज़िटर टिकट (14 से 18 नवंबर)
1. रु. 500/- व्यावसायिक दिन, वयस्क
2. रु. 150/- बच्चा
3. रु. 200/- बच्चा 18 नवंबर

'जनरल पब्लिक डेज' (20 से 24 नवंबर)
1. रु. 80/- सप्ताह के दिन वयस्क
2. 40/- रुपये बच्चा

सप्ताहांत/छुट्टियों के दिन(19,25, 26 और 27 नवंबर)
1. रु. 150/- वयस्क
2. बच्चा - 60 रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details