दिल्ली

delhi

Top 10 News 9 PM: MCD Election: पिछली बार से 3 प्रतिशत कम पड़े वोट, शाम पांच बजे तक 50 फीसदी मतदान

By

Published : Dec 4, 2022, 9:01 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल... कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें रात 9 बजे तक की दस बड़ी खबरें

Etv Bharat
Etv Bharat

  • MCD Election: पिछली बार से 3 प्रतिशत कम पड़े वोट, शाम पांच बजे तक 50 फीसदी मतदान

दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation Election) चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. शाम पांच बजे तक लगभग 50 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि, यह अभी फाइनल आंकड़ा नहीं है, देर रात तक चुनाव आयोग जारी कर सकता है. इस बार पिछली बार के मुकाबले मतदान प्रतिशत कम रहा.

  • दूसरे चरण से पहले पीएम मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद, कल डालेंगे वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान के लिए पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं. पीएम मोदी कल वोट डालेंगे. इससे पहले रविवार को पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन (हीराबा) से मिलने पहुंचे. पीएम मोदी ने मां का आशीर्वाद लिया.

  • आफताब को जेल में मिली अमेरिकी उपन्यासकार की किताब, खाली समय में शतरंज खेलने का है शौकीन

श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को जेल अधिकारियों ने अमेरिका उपन्यासकार पॉल थेरॉक्स की पुस्तक 'द ग्रेट रेलवे बाजारः बाई ट्रेन थ्रो एशिया' पढ़ने के लिए दिया है. इससे पहले आफताब ने जेल अधिकारियों से अंग्रेजी उपन्यास उपलब्ध कराने की इच्छा जाहिर की थी.

  • इंडिया VS बांग्लादेश: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को एक विकेट से हराया

टीम इंडिया को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में एक विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी. इस शिकस्त के बाद भारतीय टीम 3 मुकाबलों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है.

  • MCD के चुनाव में जनता कुछ अधिक उदासीन तो नेता परेशान दिखे

चुनाव प्रचार का असर तो पड़ता है, यह हमने पिछले कई चुनावों में देखा है. लेकिन इस चुनाव में जनता कुछ अधिक उदासीन तो नेता कुछ अधिक परेशान दिखे. इसलिए सही-सही परिणाम का अनुमान लगाना न्यायोचित नहीं होगा. मगर इतना तय है कि जनता ने काफी सूझ-बूझ से वोट डाला हैं. पूरे मतदान के रुझान पर इटीवी भारत (दिल्ली) के संपादक गीतेश्वर प्रसाद सिंह की रिपोर्ट...

  • दिल्ली में दुल्हन संग मंडप से सीधे मतदान केंद्र पहुंचा दूल्हा

बुराड़ी निवासी सुधीर राणा उत्तर प्रदेश के बिजनौर से शादी कर अपनी पत्नी संग अपने आवास पर जाने से पहले मतदान करने पहुंचे. उन्होंनेखुद भी सबसे पहले वोट डाला और लोगों से भी जलपान से पहले मतदान करने की अपील की. (groom reached polling station with bride to vote in Delhi)

  • अंकिता भंडारी केस: VIP का नाम जानने के लिए आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने बताया कि वीआईपी का नाम जानने के लिए आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा. इसके लिए एसआईटी जल्द ही कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी.

  • MCD चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए बंद किया गया जामा मस्जिद बाजार

MCD चुनाव को देखते हुए पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद के (Delhi Jama Masjid market closed) पास वाले बाजार को शाम 6 बजे तक के लिए बंद रखा गया है. दिल्ली पुलिस के जवान यहां काफी संख्या में तैनात हैं और लोगों से बेवजह भीड़ न लगाने की अपील की जा रही है.

  • MCD Election: चुनाव आयोग वोटरों को जागरूक करने में जुटा, फर्स्ट टाइम वोटर्स में है जबर्दस्त क्रेज

राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के मद्देनजर रविवार को वोटिंग होंगे. इस बार दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने मतदाताओं को अलग-अलग तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

  • 'द कश्मीर फाइल्स' विवाद _ आईएफएफआई के तीन ज्यूरी सदस्यों ने नादव लापिड का बचाव किया

लापिड आईएफएफआई की अंतररराष्ट्रीय ज्यूरी के प्रमुख थे. उन्होंने नौ दिन चलने वाले इस फिल्म समारोह के अंतिम दिन आयोजित अवॉर्ड समारोह में 'द कश्मीर फाइल्स' को 'एक अश्लील और दुष्प्रचार फैलाने वाली फिल्म' करार दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details