दिल्ली

delhi

Eid al Adha: जामा मस्जिद में अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By

Published : Jun 29, 2023, 9:58 AM IST

राजधानी दिल्ली में बकरीद काफी हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. हालांकि बारिश के कारण थोड़ी परेशानी हुई है. वहीं इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के जवान के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीःईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर जामा मस्जिद में नमाज अदा की गई. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. सुबह 5 बजे से ही ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर जामा मस्जिद में नमाज अदा करने लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए थे. जामा मस्जिद के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. देश की सबसे बड़ी मस्जिद जामा मस्जिद में आज ईद के अवसर पर लोगों ने सुबह नमाज अदा के बाद एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद भी दी. वहीं, सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे. दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को भी तैनात किया गया था. जामा मस्जिद इलाके में सेना के जवान भी मुस्तैदी के साथ खड़े हुए नजर आए.

बता दें कि देश-विदेश से लोग दिल्ली के मशहूर जामा मस्जिद में नमाज अदा करने पहुंचे हैं. बकरीद इस्लामी पर्वों में दूसरा सबसे शुभ त्योहार है. इस साल 29 जून को बकरीद में मनाया जा रहा है. दुनिया भर के मुसलमान इस त्योहार को दोस्तों और परिवार के साथ मनाते हैं. इस्लाम में बकरीद का खास महत्व है. बकरीद को ईद उल-अजहा भी कहा जाता है. इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है. इस्लाम में ईद उल-अजहा के दिन बकरे की कुर्बानी का विशेष महत्व बताया गया है. इस्लाम धर्म में बकरीद को बलिदान का प्रतीक माना जाता है.

ये भी पढ़ेंः Eid-al-Adha 2023: दिल्ली में बकरीद के दिन खुले रहेंगे सभी बाजार, सीटीआई ने जारी की सूची

ईद-उल-अजहा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां बुधवार से ही शुरू कर दी थी. गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज पढ़ी गई. बकरीद को लेकर पुलिस ने बुधवार को ही मस्जिद, ईदगाहों समेत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का जायजा लिया. लोगों से बकरीद का त्योहार शांति व सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की गई है. पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि खुले में कुर्बानी न दी जाए और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. इस दौरान ड्रोन कैमरों से भी निगाह रखी जा रही है. वहीं, बारिश के कारण लोगों को थोड़ी परेशानी हुई.

ये भी पढ़ेंः Bakrid 2023: ईद को लेकर ट्रैफिक विभाग ने जारी की एडवाइजरी, ड्रोन और CCTV कैमरे से नोएडा की निगरानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details