दिल्ली

delhi

दिल्ली चुनाव: तेजस्वी यादव कांग्रेस के साथ मिलकर करेंगे चुनावी रैली

By

Published : Feb 1, 2020, 6:47 PM IST

सुभाष चोपड़ा और आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि हम दिल्ली की राजनीति में अहम रोल अदा कर चुके हैं, लेकिन ये पहली बार है जब कांग्रेस के साथ गठबंधन कर रहे हैं.

Congress-RJD press conference
कांग्रेस-आरजेडी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चुनावी दंगल में इस बार राष्ट्रीय जनता दल भी चुनावी मैदान में है. आरजेडी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर के 4 विधानसभा सीटों पर इलेक्शन लड़ रही है. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव भी राजधानी दिल्ली के चुनावी रण में चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे.

कांग्रेस-आरजेडी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

'आरजेडी कर रही है सहयोग'

आपको बता दें कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पर शनिवार को डीपीसीसी अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने आगे की नीतियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिस तरीके से विधानसभा में एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं. ये हमारे लिए महत्वपूर्ण कदम है. सुभाष चोपड़ा ने कहा कि आरजेडी के साथ मिलकर हमें काफी फायदा होगा और इस बात के लिए हम बेहद संतुष्ट हैं.

राज्यसभा संसद ने कांग्रेस को दिया धन्यवाद

अहम बात ये है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा भी मौजूद रहे. उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दरमियान कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की राजनीति में अहम रोल अदा कर चुके हैं, लेकिन ये पहली बार है जब कांग्रेस के साथ गठबंधन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और हमारे चारों उम्मीदवार बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

विकासपुरी में होगी तेजस्वी यादव की चुनावी रैली

अहम बात ये है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दरमियान राजद की तरफ से ये जानकारी दी गई कि इस बार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव की महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. उन्होंने बताया कि 3 फरवरी को विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव पहुंचेंगे और वो चुनावी रैली करेंगे साथ ही कांग्रेसी नेता शामिल रहेंगे.

Intro:तेजस्वी यादव कांग्रेस के साथ मिलकर करंगे चुनावी रैली, चार उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चुनावी दंगल में इस बार राष्ट्रीय जनता दल भी चुनावी मैदान में है.और वह कांग्रेस के साथ गठबंधन कर के चार विधानसभा सीट पर इलेक्शन लड़ रही है. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव भी राजधानी दिल्ली के चुनावी रण में चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे.


Body:आरजेडी कर रही सहयोग
आपको बता दें कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पर शनिवार को डीपीसीसी अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. और उन्होंने आगे की नीतियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिस तरीके से विधानसभा में एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं यह हमारे लिए महत्वपूर्ण कदम है. सुभाष चोपड़ा ने कहा कि राजद के साथ मिलकर हमें काफी फायदा होगा और इस बात के लिए हम बेहद संतुष्ट हैं.

राज्य सभा संसद मनोज कुमार झा ने कांग्रेस को दिया धन्यवाद
अहम बात यह है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा भी मौजूद रहे. और उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दरमियान कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद दिया.उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की राजनीति में अहम रोल अदा कर चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब कांग्रेस के साथ गठबंधन रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और हमारे चारों उम्मीदवार बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

विकासपुरी में होगी तेजस्वी यादव की चुनावी रैली
अहम बात यह है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दरमियान राजद की तरफ से यह जानकारी दी गई कि इस बार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव की महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. उन्होंने बताया कि तीन फरवरी को विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव पहुंचेंगे और वह चुनावी रैली करेंगे साथ ही कांग्रेसी नेता शामिल रहेंगे.


Conclusion:फिलहाल देखने वाली बात होगी कि जिस तरीके से राजद में दिल्ली में कांग्रेस को समर्थन दिया है. उसके बाद चारों उम्मीदवार किस तरीके से प्रदर्शन करते हैं और कांग्रेस के लिए यह कितना सफल साबित हो पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details