दिल्ली

delhi

एंट्री लेवल क्लास में एडमिशन के लिए चयनित छात्र 14 जून तक स्कूल में कर सकते हैं रिपोर्ट

By

Published : Jun 7, 2022, 12:55 PM IST

दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में नर्सरी, केजी और पहली क्लास में चयनित ईडब्ल्यूएस/डीजी, सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी के छात्र दाखिले के लिए 14 जून तक स्कूल में रिपोर्ट कर सकते हैं. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय के द्वारा सर्कुलर जारी कर दिया गया है.

nursery admission
nursery admission

नई दिल्ली:निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के तहत ईडब्ल्यूएस/डीजी और सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी के तहत दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. वहीं शिक्षा निदेशालय ने चयनित छात्रों को स्कूलों में एडमिशन के लिए रिपोर्ट करने की तारीख बढ़ाकर 14 जून कर दी है. बता दें कि निजी स्कूलों में एंट्री लेवल क्लास में दाखिले के लिए 26 अप्रैल को कंप्यूटराइज लकी ड्रॉ आयोजित किया गया था. चयनित छात्रों को मैसेज के जरिए सूचित किया गया है.

दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में नर्सरी, केजी और पहली क्लास में चयनित ईडब्ल्यूएस/डीजी, सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी के छात्र दाखिले के लिए 14 जून तक स्कूल में रिपोर्ट कर सकते हैं. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय के द्वारा सर्कुलर जारी कर दिया गया है. जारी किए गए सर्कुलर में सभी निजी स्कूलों को नियमों का पालन करते हुए चयनित छात्रों को एडमिशन देने के लिए निर्देश दिया गया है. बता दें कि अगर निजी स्कूलों में सीट खाली रह जाती है तो बची हुई सीट को भरने के लिए कंप्यूटराइज लकी ड्रॉ आयोजित किया जाएगा.

बता दें कि निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीट ईडब्ल्यूएस/डीजी सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी के छात्रों के लिए आरक्षित होती हैं. इन सीटों पर एडमिशन के लिए शिक्षा निदेशालय के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है. छात्रों का चयन कंप्यूटराइज लकी ड्रॉ के तहत किया जाता है. लकी ड्रॉ 26 अप्रैल को आयोजित किया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details