दिल्ली

delhi

chhath 2023: दिल्ली में बनेगी 1000 से ज्यादा छठ घाटें, महापर्व की तैयारियां को लेकर मंत्री आतिशी ने की बैठक

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2023, 6:04 PM IST

छठ पर्व को लेकर दिल्ली सरकार तैयारियों में जुट गई है. दिल्ली में 1000 से ज्यादा छठ घाटों का निर्माण कराया जा रहा है, जहां छठव्रती आराम से छठ पूजा कर सकें. राजस्व मंत्री आतिशी ने छठ को लेकर अब तक की तैयारियों और उसमें तेजी लाने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.

छठ महापर्व की तैयारियां को लेकर दूसरी समीक्षा बैठक
छठ महापर्व की तैयारियां को लेकर दूसरी समीक्षा बैठक

नई दिल्ली:छठ महापर्व को लेकर केजरीवाल सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है. दिल्ली में कई छठव्रती छठ मनाते हैं. इसको लेकर व्यापक तैयारियां शुरू हो गई हैं. छठ की तैयारियों में कोई कमी न छूटे इसे लेकर राजस्व मंत्री आतिशी ने सभी जिलाधिकारियों के साथ लगातार दूसरी बार उच्च स्तरीय बैठक की. राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंतिम समय की अफरातफरी से बचने के लिए अभी से ही छठ महापर्व को लेकर सभी जरूरी तैयारियां शुरू कर दी जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का त्यौहार:राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि छठ महापर्व लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का त्यौहार है. ऐसे में ये त्योहार हर्षोल्लास के साथ मन सके और श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के छठी मईया की उपासना कर सकें. इसको लेकर केजरीवाल सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि इसकी तैयारियों में कोई कमी न छूटे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने जिलों में चिह्नित घाटों पर सभी जरूरी व्यवस्था करें और स्थानीय छठ पूजा समितियों के साथ बैठकें करना शुरू करें. इसमें पूजा के सफल आयोजन के लिए उनके सुझाव ले और उसके अनुसार तैयारियां करें.

ये भी पढ़ें:Chhath Special Trains: दिल्ली से चलेंगी चार छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें, लाखों यात्रियों को मिलेगी राहत, देखें लिस्ट

1000 से अधिक छठ घाट:इस साल भी केजरीवाल सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी दिल्ली में 1,000 से अधिक छठ घाट तैयार करवायेगी. इन घाटों पर साफ पानी, टेंट, बिजली, शौचालय, सुरक्षा, मेडिकल सुविधा, पॉवर बैकअप सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्था मुहैया की जाएगी. कई घाटों पर मैथली-भोजपुरी अकादमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को छठ घाटों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कुछ विशेष स्थानों पर छठ घाटों का आकार भी बढ़ाया जाए.

ये भी पढ़ें:Special Festival Trains 2023:दिवाली और छठ पर घर जाना है तो देखिए इन ट्रेनों की लिस्ट, रेलवे चला रहा है कई स्पेशल ट्रेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details