दिल्ली

delhi

दिल्ली में बैंक से लौट रहे युवक पर स्कूटी सवार ने फेंका एडसिड

By

Published : Nov 2, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 9:19 PM IST

दिल्ली के शालीमार बाग क्षेत्र में DD मॉल के पास बैंक से लौट रहे एक युवक पर स्कूटी सवार एसिड फेंक कर फरार हो गया. गनीमत रही कि एसिड चेहरे पर नहीं गिरा, एक हाथ पर गिरा, जिससे उसका पूरा हाथ जल गया.

delhi news
दिल्ली में एसिड से युवक पर हमला

नई दिल्ली : दिल्ली के शालीमार बाग क्षेत्र में DD मॉल के पास बैंक से लौट रहे एक युवक पर स्कूटी सवार ने एसिड फेंक दिया. एसिड से हमला करने वाला कौन था अभी तक पता नहीं चल पाया है. पीड़ित का शक पड़ोस के ही एक शख्स पर है.

पीड़ित का कहना है कि एसिड से उसके ऊपर यह तीसरी बार हमला है. गनीमत रही कि एसिड चेहरे पर नहीं गिरा, एक हाथ पर गिरा, जिससे उसका पूरा हाथ जल गया है. पीड़ित का कहना है कि उसकी गाड़ी का भी पूरा हिस्सा जल गया, जिस पर एसिड गिरा. घायल का नाम दीपांशु है.

दीपांशु का कहना है कि वह अपनी कार का शीशा बंद कर रहा था, अधिकतर कार का शीशा बंद हो चुका था, जिस दौरान एसिड डाला गया. इसलिए उसका शरीर का बाकी हिस्सा बच गया और हाथ पर ही एसिड गिरा. जिससे उसका हाथ जल गया. उसके ऊपर दो बार पहले भी एसिड से हमला किया गया था. एक बार फुटेज उसके पास है. जिसमें पड़ोसी एक शख्स दिखाई दिया था.

युवक पर स्कूटी सवार ने फेंका एडसिड

आज के एसिड हमले की दिल्ली पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है. यह मामला प्रॉपर्टी विवाद का भी हो सकता है या कोई दूसरी वजह है. यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. फिलहाल शालीमार बाग पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और घायल का बाबू जगजीवन राम अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में गड्ढे में दबाकर रखे थे ठगी के 50 लाख रुपये, पुलिस ने ऐसे किया बरामद

Last Updated :Nov 2, 2022, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details