दिल्ली

delhi

स्वास्थ्य बजट में बढ़ोतरी के दावे को सत्येंद्र जैन ने बताया PR एक्सरसाइज

By

Published : Feb 3, 2021, 11:01 AM IST

इस बार के केंद्रीय बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को मिलने वाले फंड में 137 फीसदी की बढ़ोतरी की बात कही जा रही है. लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसे पीआर एक्सरसाइज बताया है. एमसीडी के लिए अलग से फंड नहीं मिलने पर भी उन्होंने आपत्ति जाहिर की है.

satyendar jain
सत्येंद्र जैन

नई दिल्लीः केंद्रीय बजट के अलग-अलग पहलू को लेकर विपक्षी नेता लगातार केंद्र सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने भी कई तरह से इसपर सवाल उठाया है. अब दिल्ली के स्वास्थ्य और शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को मिलने वाले फंड में बढ़ोतरी के दावे को पीआर एक्सरसाइज बताया है.

स्वास्थ्य बजट में बढ़ोतरी के दावे को सत्येंद्र जैन ने बताया पीआर एक्सरसाइज

पीने का पानी भी स्वास्थ्य बजट में

बजट को लेकर किए गए सवाल के जवाब में सत्येंद्र जैन ने कहा कि मेरे हिसाब से यह पीआर एक्सरसाइज ज्यादा है, पीने के पानी तक को स्वास्थ्य बजट में डाल दिया गया है, को पहले अलग हुआ करता था. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर हेल्थ के बजट को कम किया गया है. देश के अन्य निगमों से तुलना करते हुए सत्येंद्र जैन ने दिल्ली नगर निगम को फंड न मिलने पर भी सवाल खड़े किए.

एमसीडी चुनाव पर पड़ेगा असर

सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली के सभी निगमों को मिलाकर 20 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं, लेकिन दिल्ली के तीनों निगमों को एक रुपया भी नहीं मिला है, जबकि इन तीनों ही जगह भाजपा शासन में है. उन्होंने इसका भी जिक्र किया कि भाजपा के सांसद ने केंद्र से पैसा लेकर आने की बात कही थी. सत्येंद्र जैन का यह भी कहना था कि एमसीडी को फंड नहीं मिलना एमसीडी चुनावों पर असर डालेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details