दिल्ली

delhi

संजय अरोड़ा ने संभाली दिल्ली पुलिस की कमान, लिया कमिश्नर का चार्ज

By

Published : Aug 1, 2022, 11:18 AM IST

Updated : Aug 1, 2022, 12:22 PM IST

sanjay arora delhi police commissioner
sanjay arora delhi police commissioner ()

दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में आईपीएस संजय अरोड़ा ने चार्ज ले लिया है. रविवार को उनकी नियुक्ति को लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी हुआ था. संजय अरोड़ा तमिलनाडु कैडर के अधिकारी हैं.

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में 1988 बैच के आईपीएस संजय अरोड़ा ने सोमवार को चार्ज ले लिया. रविवार को उनकी नियुक्ति को लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी हुआ था. वह तमिलनाडु कैडर के अधिकारी हैं. उनका तबादला गृह मंत्रालय ने एजीएमयूटी कैडर में कर दिया है. वह जुलाई 2025 में सेवानिवृत्त होंगे.

संजय अरोड़ा अभी के समय में आईटीबीपी के महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि उनका तमिलनाडु कैडर बदलकर उन्हें एजीएमयूटी कैडर में शामिल कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने 1 अगस्त से दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में चार्ज ले लिया है. उनके कार्यकाल को लेकर इस आदेश में स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है. लेकिन 31 जुलाई 2025 को वह सेवानिवृत्त होंगे.

संजय अरोड़ा ने संभाली दिल्ली पुलिस की कमान

गौरतलब है कि राकेश अस्थाना बीते रविवार को सेवानिवृत्त हुए हैं. उन्हें सेवा विस्तार की उम्मीद थी लेकिन सरकार ने उन्हें एक्सटेंशन नहीं दिया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Aug 1, 2022, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details