दिल्ली

delhi

Delhi NCR POLLUTION: ऊपर बढ़ रहा प्रदूषण का ग्राफ, Red Zone में कई इलाकों का AQI

By

Published : Apr 15, 2023, 10:38 AM IST

दिल्ली एनसीआर में कई इलाकों का AQI Red Zone में है. इसका मुख्य कारण प्रदूषण का ग्राफ ऊपर बढ़ना है. सबसे प्रदूषित क्षेत्र नोएडा सेक्टर 125 और द्वारका सेक्टर 8 है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में गर्मी के साथ-साथ प्रदूषण का लेवल भी तेजी के साथ बढ़ रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो दिल्ली का प्रदूषण स्तर 232, गाजियाबाद का 230, ग्रेटर नोएडा का 254 और नोएडा का 239 दर्ज किया गया है. दिल्ली एनसीआर में सबसे प्रदूषित नोएडा सेक्टर 125, द्वारका सेक्टर 8, जहांगीरपुरी, वजीरपुर और मुंडका इलाकें हैं. इन तमाम इलाकों का प्रदूषण स्तर रेड जोन यानी की 300 के पार है. बता दें कि Delhi NCR में प्रदूषण बढ़ने से लोगों को सांस लेने में बहुत तकलीफ होती है.

दिल्ली-NCR के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर

दिल्ली केप्रमुख इलाके 'प्रदूषण स्तर'
अलीपुर 291
शादीपुर 258
डीटीयू दिल्ली 276
आईटीओ दिल्ली 181
सिरिफ्फोर्ट 189
मंदिर मार्ग 162
आरके पुरम 247
पंजाबी बाघ 271
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 185
नेहरू नगर 186
पटपड़गंज 210
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 159
अशोक विहार 251
जहांगीरपुरी 315
रोहिणी 281
विवेक विहार 247
नजफगढ़ 176
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 173
नरेला 247
ओखला फेस टू 2 225
मुंडका 361
बवाना 282
श्री औरबिंदो मार्ग 133
आनंद विहार 252
IHBAS दिलशाद गार्डन 259

गाजियाबाद के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर

गाज़ियाबाद के प्रमुख इलाके 'प्रदूषण स्तर'
वसुंधरा 235
लोनी 196
संजय नगर 217

नोएडा के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर

नोएडा के प्रमुख इलाके 'प्रदूषण स्तर'
सेक्टर 62 255
सेक्टर 125 323
सेक्टर 1 171
सेक्टर 116 208

० Air quality Index की श्रेणी:- एयर क्वालिटी इंडेक्स 0-50 होता है, तो अच्छा कहा जाता है, जबकि 51-100 को संतोषजनक माना जाता है. वहीं, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब और 301-400 को अत्यंत खराब कहा जाता है. इसके अलावा 400-500 को गंभीर और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को बेहद गंभीर माना जाता है.

ये भी पढ़ें:Aaj Ka Panchang : जानिए आज का पंचांग, क्या है आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त

ये भी पढ़ें:Varuthini Ekadashi 2023: वरुथिनी एकादशी कब, जा‍निए इसका महत्‍व, शुभ मुहूर्त, व्रत विधि और कथा

ABOUT THE AUTHOR

...view details