दिल्ली

delhi

हरियाणा में आम आदमी पार्टी की परिवार जोड़ो अभियान की होगी समीक्षा, AAP ने किया प्रचंड जीत का दावा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 15, 2023, 3:49 PM IST

आम आदमी पार्टी हरियाणा में पिछले महीने 15 तारीख को परिवार जोड़ो अभियान शुरू किया गया था. इस अभियान के तहत हरियाणा के गांव और शहर को मिलाकर 7959 यूनिट बनाई गई है.

हरियाणा आम आदमी पार्टी
हरियाणा आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी हरियाणा में आगामी चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए परिवार जोड़ो अभियान चला रही है. इसके मद्देनजर संगठन महामंत्री व राज्यसभा सांसद संजीव पाठक 16 अक्टूबर से तीन दिवसीय समीक्षा करने के लिए हरियाणा जाएंगे. इस दौरान वह विभिन्न विधानसभा में बैठक कर चुनावी रणनीति तैयार करेंगे. इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 2024 के चुनाव में लग जाएंगे.

AAP हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा अरविंद केजरीवाल ने जो व्यवस्था परिवर्तन दिल्ली और पंजाब में की है उसकी जरूरत हरियाणा में भी है. जिसके लिए आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता घर-घर जा रहा है. हरियाणा में बेरोजगारी की वजह से युवा हताश हो चुका है.

सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में पिछले महीने 15 तारीख को इस अभियान को शुरू किया गया था. इसके तहत हरियाणा के गांव और शहर को मिलाकर 7959 यूनिट बनाई जाएगी. इसमें 7221 यूनिट बनाई जा चुकी है. समीक्षा बैठक में संगठन विस्तार और लोकसभा चुनाव पर चर्चा करने के लिए संजीव पाठक 16 अक्टूबर से 3 दिन अलग-अलग लोकसभाओं में जाएंगे. इस मीटिंग के आप पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता पहुंचेंगे.

आम आदमी पार्टी हरियाणा के वाइस प्रेसिडेंट अनुराग धांडा ने कहा कि संगठन महामंत्री का दौरा पार्टी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. हम लगातार संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. बचा हुआ लक्ष्य भी बहुत जल्द पूरा हो जाएगा. चुनाव के दौरान पार्टी की क्या रणनीति रहेगी इस पर कार्यकर्ताओं से योजना साझा की जाएगी.

हम व्यवस्था की लड़ाई लड़ते हैं:सुशील गुप्ता ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन का जो भी निर्णय होगा उसे लोकसभा चुनाव में माना जाएगा, लेकिन राज्यों में विधानसभा चुनाव पार्टी अपने दम पर लड़ेगी. हमारी लड़ाई व्यवस्था के लिए है. आज हरियाणा में लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही है. आजादी के 75 सालों में मंगल ग्रह पर जाने की बात तो करते हैं, लेकिन गांव में स्थिति सुधारने की बात नहीं करते.

हरियाणा में प्रचंड बहुमत से जीत का दवा:अनुराग धांडा ने कहा कि जब दिल्ली या पंजाब में आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा तो आसपास के राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं थी. गुजरात में भी हमने चुनाव लड़ा और अच्छे वोट हासिल किया जिसकी बदौलत विधानसभा तक पहुंचे. अब हरियाणा में पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है जिसके दाएं बाएं पंजाब और दिल्ली है. पार्टी हरियाणा में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी.

पराली जलाने पर रोक नहीं लगा पा रही हरियाणा सरकार:अनुराग धांडा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार पराली जलाने के मामले नहीं रोक पा रही है. बीते वर्ष के मुकाबले इस बार अब तक चार गुना अधिक पराली जलाने के मामले सामने आए हैं. पराली जलाने से रोकथाम के लिए सरकार ने जो भी योजनाएं बनाई थी, लेकिन वह पूरी तरह फेल हो गई.

बीजेपी छोड़ AAP में शामिल हुए कार्यकर्ता:बीजेपी के गुरुग्राम और रेवाड़ी से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की. एडवोकेट दिनेश यादव जो सुप्रीम कोर्ट और पंजाब हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं. वह भाजपा छोड़कर अपनी टीम के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. रेवाड़ी विधानसभा से समाजसेवी विकास यादव ने भी अपनी टीम के साथ AAP की सदस्यता ग्रहण की है.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए पीएमओ और एलजी की पहल का किया स्वागत
  2. आगामी चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी अलर्ट, राज्यों के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details