दिल्ली

delhi

दिल्ली में इस दिन से शुरू होगा रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान

By

Published : Oct 21, 2022, 5:14 PM IST

दिल्ली में प्रदूषण के स्तर और दिवाली को देखते हुए राज्य सरकार रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान (Red light on vehicle off campaign will start in Delhi) की शुरुआत करने जा रही है. इसके तहत विभिन्न चौराहों पर वॉलंटियर्स लोगों को जागरूक करेंगे.

delhi latest news  दिल्ली लेटेस्ट न्यूज  Red light on vehicle off campaign
delhi latest news दिल्ली लेटेस्ट न्यूज Red light on vehicle off campaign

नई दिल्ली: राजधानी में दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विंटर एक्शन प्लान जारी कर दिया है. शुक्रवार को उन्होंने विंटर एक्शन प्लान की प्रगति की समीक्षा की. इस पर बात करते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि हमने सीएम को अब तक की रिपोर्ट दी और इस पर चर्चा की है. साथ ही हमने उन्हें वॉर रूम का संचालन, एंटी डस्ट कैंपेन और बायो डी-कंपोजर के छिड़काव की भी डिटेल्ड रिपोर्ट दी है. उन्होंने बताया कि राज्य में 28 अक्टूबर से 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान (Red light on vehicle off campaign will start in Delhi) की शुरुआत होगी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण स्तर को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट मोड पर है. जैसे ही निर्देश जारी किए जाएंगे उन्हें सख्ती से लागू किया जाएगा. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा, जो चिंता का विषय है. इसे लेकर सीएम केजरीवाल के आदेश पर पहले चरण में (28 अक्टूबर से 28 नवंबर तक) 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान की शुरुआत की जाएगी.

मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस अभियान में 2,500 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की ड्यूटी लगाई जाएगी. यह अभियान दो शिफ्ट में चलाया जाएगा. पहला शिफ्ट सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक. जबकि दूसरा शिफ्ट दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा. दोनों शिफ्ट में वॉलंटियर हाथ में बैनर लेकर दिल्ली की जनता को जागरूक करेंगे. उन्होंने बताया कि पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, अगर रेड लाइट पर गाड़ी ऑफ की जाए तो वाहन से होने वाले प्रदूषण में 20 फीसदी की कमी आती है. इस अभियान का मकसद गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण में कमी लाना है.

यह भी पढ़ें-एमसीडी नजफगढ़ जोन के डीसी ने सफाई का हाल देखने के लिए किया औचक निरीक्षण

दिल्ली के 100 मुख्य चौराहों के साथ, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा उन चौराहों को चिह्नित किया गया है, जहां गाड़ियों का दबाव ज्यादा रहता है. इन चौराहों पर 20-20 वॉलंटियर हाथ में गुलाब लिए गांधीगिरी स्टाइल में रेड लाइट पर लोगों को जागरूक करेंगे. अभियान में पर्यावरण मित्र, इको क्लब, आरडब्ल्यूए एवं एनजीओ के लोगों को जोड़ा जाएगा. उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की कि इस अभियान में वह दिल्ली सरकार का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details