दिल्ली

delhi

Ramlila in Delhi: दिल्ली में आज इन स्थानों पर किया जाएगा रामलीला का मंचन, जानें क्या होगा खास

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 16, 2023, 5:37 PM IST

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के साथ दिल्ली में जगह-जगह रामलीलाओं का मंचन शुरू हो गया है. सोमवार को विभिन्न रामलीला कमेटियों के कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन किया जाएगा. आइए जानते हैं, कहां कौन सा वृतांत देखने को मिलेगा..

ramlila will be staged at these places in delhi
ramlila will be staged at these places in delhi

नई दिल्ली:राजधानी में 15 अक्टूबर से रामलीलाओं का मंचन शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में सोमवार को विभिन्न जगहों पर आयोजित होने वाली रामलीला में रामायण के विशेष भागों का मंचन किया जाएगा. यहां नव श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के प्रचार मंत्री राहुल शर्मा ने बताया कि रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली रामलीला में पृथ्वी पर राक्षसों का उत्पात, देवताओं द्वारा विष्णु भगवान की प्रार्थना, राम जन्म और बधाई उत्सव, नामकरण संस्कार, गुरु वशिष्ट आश्रम में भगवान राम का शिक्षा-के लिए जाना, ऋषि विश्वामित्र का राम और लक्ष्मण जी को यज्ञ की रक्षा के लिए लाना और मारीच-सुबाहु-ताड़का वध का मंचन किया जाएगा.

दिखाई जाएगी रावण की तपस्या: इसके अलावा पूर्वी दिल्ली में रामलीला का मंचन करने वाली श्री रामलीला कमेटी इंदरप्रस्थ के कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि सोमवार शाम सात बजे से समिति द्वारा आई पी एक्टेंशन के उत्सव ग्राउंड में नारी हठ का आयोजन किया जाएगा. इसमें मां लक्ष्मी के घर मां पार्वती का जाने के वृतांत का मंचन किया जाएगा. साथ ही रावण, कुंभकर्ण और विभीषण की तपस्या का भी मंचन किया जाएगा.

रामलीला का मंचन

वहीं लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि आज रामलीला के मंचन में राम जन्म, नामकरण संस्कार, विश्वामित्र द्वारा यज्ञ, ताड़का और सुबाहु वध का मंचन किया जाएगा. दर्शक इन सभी लीलाओं का आनंद शाम सात बजे से लेकर रात 11 बजे तक लालकिला स्थित रामलीला मैदान में उठा सकते हैं.

भगवान राम के जन्म का मंचन:उधर बीते 100 वर्षों के रामलीला का मंचन करने वाली श्री धार्मिक लीला कमेटी के मीडिया प्रभारी रवि जैन ने बताया कि सोमवार को रामलीला के मंचन में राक्षसों का पृथ्वी पर उत्पात, ऋषि-मुनियों को सताना और यज्ञ भंग करने का मंचन किया जाएगा. साथ ही उनका दुखी होकर भगवान से अवतरित होने की प्रार्थन और भगवान का 'राम' रूप में जन्म लेने की भविष्यवाणी, राजा दशरथ के घर भगवान राम लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न का जन्म, उनका नामकरण, विद्यार्जन के लिए गुरुकुल जाना और वापस अयोध्या आकर यज्ञ की रक्षा करने के लिए ताड़का मारीच और सुबाहु जैसे असुरों का संहार का मंचन किया जाएगा. इस रामलीला का मंचन रामलीला मैदान के माधवदास पार्क में किया जाएगा.

700 से अधिक रामलीला का आयोजन:इसके अलावा अजमल खान पार्क स्थित राम वाटिका में आयोजित होने वाली श्री सनातन धर्म लीला समिति के प्रवीण कपूर ने बताया कि आज शाम 8 बजे से रात 12 बजे तक रामलीला का मंचन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आज राम जन्म, नामकरण संस्कार, विश्वामित्र द्वारा यज्ञ, ताड़का वध व अन्य भागों को भक्तों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में हर वर्ष लगभग 700 के करीब छोटी-बड़ी रामलीलाओं का आयोजन किया जाता है. इसकी तैयारियां कई महीनों पहले से शुरू कर दी जाती है.

यह भी पढ़ें-Lav Kush Ramlila: दिल्ली में रामलीला का मंचन शुरू, केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ

यह भी पढ़ें-Ramlila in Delhi: इस बार 710 जगहों पर होगा दुर्गा पूजा और रामलीला का आयोजन, जानिए क्या है प्रशासन की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details