दिल्ली

delhi

Chain Snatching In Noida: चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से हुए घायल

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2023, 9:11 AM IST

Updated : Nov 5, 2023, 10:14 AM IST

पुलिस मुठभेड़ में घायल तीनों बदमाश चेन स्नेचिंग करते थे और ग्रेटर नोएडा के सेक्टर में घूमने वाली महिलाओं को निशाना बनाते थे. घर के बाहर टहलने वाली और मार्केट जाने वाली महिलाओं के गले से सोने की चेन लूट कर फरार हो जाते थे और फिर उसे बेच कर मोटा मुनाफा कमाते थे. chain snatching in noida

Etv Bharat
Etv Bharat

बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटेग्रेटर नोएडा में शनिवार देर रात चेन स्नेचिंग करने वाले तीन शातिर लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए. घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बदमाशों के पास से तीन अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, सोने की चेन, बाइक और नगदी बरामद की गई है.

दरअसल, शनिवार की देर रात थाना बीटा दो पुलिस अमृतपुरम गोल चक्कर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को एक बाइक पर तीन संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया तो वह सेक्टर गामा वन की तरफ भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जबाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हो गए.

ये भी पढ़ें :Encounter In Noida: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात थाना बीटा दो पुलिस की चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हो गए हैं. बदमाशों की पहचान सिकंदराबाद निवासी समीर, सूरजपुर निवासी अमन और अल्फा टू निवासी सौरव के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के द्वारा बीते 30 अक्टूबर को अल्फा वन में घर के बाहर टहल रही महिला से गले की चेन लूट कर फरार हो गए थे. इसके साथ ही 2 नवंबर को सेक्टर गामा दो मार्केट में सब्जी लेने आई महिला की चेन भी आरोपियों के द्वारा लूट ली गई थी. इनके अलावा अन्य घटनाओं को भी आरोपियों के द्वारा अंजाम दिया गया था. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.

एडीसीपी ने बताया कि तीनों चेन स्नेचिंग करने वाले शातिर लुटेरे हैं, जो यहां से चैन को लूटते थे और फिर उसे बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे. बीते दिनों लूटी गई चैन को बेचने के बाद दोबारा लूट करने के इरादे से शनिवार देर रात यह ग्रेटर नोएडा आए थे. तभी उनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें :इंटरस्टेट ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, क्राइम ब्रांच की टीम ने जम्मू, पंजाब और हरियाणा से चार को दबोचा

Last Updated : Nov 5, 2023, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details