दिल्ली

delhi

आईआईटी दिल्ली में प्लेसमेंट सीज़न शुरू, छात्रों को पहले दिन ही मिले 480 नौकरी के प्रस्ताव

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 2, 2023, 10:30 PM IST

आईआईटी दिल्ली में प्लेसमेंट सीज़न एक दिसंबर से शुरू हो गया है. यह सीजन स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों की पूर्णकालिक भर्ती के लिए मई 2024 तक चलेगा. आईआईटी दिल्ली के छात्रों को लगभग 450 विशेष ऑफर के साथ लगभग 480 पूर्णकालिक नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त हुए. कई छात्रों को कई नौकरी के प्रस्ताव भी मिले हैं.

delhi news
आईआईटी दिल्ली में प्लेसमेंट सीज़न शुरू

नई दिल्ली: शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए आईआईटी दिल्ली में प्लेसमेंट सीज़न एक दिसंबर से शुरू हो गया है. यह सीजन स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों की पूर्णकालिक भर्ती के लिए मई 2024 तक चलेगा. प्लेसमेंट सीजन के बारे में बोलते हुए आईआईटी के करियर सर्विसेज कार्यालय के प्रभारी प्रोफेसर आर. अयोथिरामन ने कहा कि आईआईटी दिल्ली में कैरियर सर्विसेज कार्यालय हमारी सेवाओं का लाभ उठाने वाले छात्रों का अधिक से अधिक प्लेसमेंट कराने के लिए काम कर रहा है.

प्लेसमेंट सीजन छात्रों और रोजगार देने वाले उद्योगों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में कार्य करता है, जहां आईआईटी दिल्ली के सबसे प्रतिभाशाली छात्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ जुड़ते हैं. प्रोफेसर अयोथिरामन ने आगे बताया कि इस वर्ष, भर्ती प्रक्रियाएं भर्तीकर्ता की सुविधा के आधार पर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आयोजित की जा रही हैं. अब तक कई क्षेत्रों में 660 से अधिक जॉब प्रोफाइल की पेशकश करने वाले 360 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से छात्रों को काम पर रखने के लिए पंजीकरण प्राप्त हुए हैं.

एक दिसंबर के अंत तक आईआईटी दिल्ली के छात्रों को लगभग 450 विशेष ऑफर के साथ लगभग 480 पूर्णकालिक नौकरी के प्रस्ताव (प्री-प्लेसमेंट ऑफर सहित) प्राप्त हुए. कई छात्रों को कई नौकरी के प्रस्ताव भी मिले हैं. छात्रों की संख्या के मामले में पहले दिन कैंपस में शीर्ष भर्तीकर्ताओं में माइक्रोसॉफ्ट, गोल्डमैन सैक्स और टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स शामिल हैं. लगभग 25 छात्रों को हांगकांग, जापान, नीदरलैंड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के भौगोलिक क्षेत्रों से अंतरराष्ट्रीय नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं.

ये भी पढ़ें :आईआईटी दिल्ली में अगले सत्र से बीटेक, एमटेक और पीएचडी में नया पाठ्यक्रम

उल्लेखनीय है कि नवंबर माह में ही आईआईटी दिल्ली के एक छात्र को जोमैटो कंपनी द्वारा एल्गोरिथम इंजीनियर के पद पर एक करोड़ छह लाख रुपये सालाना का नौकरी का ऑफर दिया था, जिसको कंपनी ने कुछ समय बाद वापस ले लिया था. इसके बाद ऑफर प्राप्त करने वाले छात्र ऋतिक तलवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करके अपना दर्द बयां किया था. इसके बाद लोगों ने जोमैटो कंपनी को ट्राल भी किया था. कई इंटरनेट यूजर्स ने जोमैटो कंपनी के इस कदम को मार्केटिंग स्टंट भी बताया था और कंपनी को जमकर सोशल मीडिया पर लताड़ भी लगाई थी.

बता दें कि पिछले साल भी आईआईटी दिल्ली के छात्रों को प्लेसमेंट के पहले दिन ही ज्यादा जॉब के ऑफर मिले थे. इनमें से 50 से ज्यादा छात्रों को एक-एक करोड़ रुपए का सालाना पैकेज का ऑफर दिया गया था. 400 से ज्यादा राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने आईआईटी दिल्ली में छात्रों को कई दिन तक प्लेसमेंट की प्रक्रिया जारी रखने के बाद नौकरी के ऑफर दिए थे.

ये भी पढ़ें :IIT Delhi ने 3.0 सोशल मीडिया पर शुरू किया नया सर्टिफिकेशन कोर्स, जानें इसकी अवधि और फीस

ABOUT THE AUTHOR

...view details