दिल्ली

delhi

आईडीसी के समक्ष नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में निवेश का खींचा खाका, लोगो को मिलेगा रोजगार

By

Published : Mar 18, 2023, 7:37 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat ()

आईडीसी मनोज कुमार ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण और UPSIDA सहित औद्योगिक विभागों के साथ वर्चुअल बैठक की. इसी बीच सीईओ ने औद्योगिक आईटी डाटा सेंटर संस्थागत और रिहाई जमीन की उपलब्धता का ब्यौरा दिया.

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: शुक्रवार को औद्योगिक विकास आयुक्त आईडीसी मनोज कुमार ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण और UPSIDA समेत अन्य औद्योगिक विभागों के साथ ऑनलाइन बैठक की. जिसमें नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने आईडीसी दोनों शहरों में औद्योगिक निवेश और इन्फ्राट्रक्चर के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

सीईओ ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक आईटी डाटा सेंटर संस्थागत और रिहाई जमीन की उपलब्धता का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से विकसित किए जा रहे 8 नए औद्योगिक क्षेत्रों के बारे में भी जानकारी दी गई. साथ ही औद्योगिक निवेश को और बढ़ावा देने के लिए नीतियों को ज्यादा अच्छा बनाने की सलाह दी. वहीं, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कराए गए एमओयू को निवेश में तब्दील करने का खाका भी पेश किया गया. साथ ही आगामी ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी की तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी गई. इस दौरान सीईओ ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिति के दौरान किए गए सभी एमओयू को जल्द ही धरातल पर लाया जाएगा. जिससे प्राधिकरण में भारी संख्या में निवेश होगा.

फरवरी माह में उत्तर प्रदेश में आयोजित की गई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में भारी संख्या में निवेश हुआ था. उस निवेश को जमीन पर लाने के लिए सीईओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सभी निवेशकों के साथ बैठक करें और जल्द ही उनकी समस्याओं को खत्म कर निवेश के लिए किए गए एमओयू को धरातल पर लाएं. जिससे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश हो. उस निवेश से प्राधिकरण के विकास कार्यों को गति मिलेगी. साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे. उन्होंने डीसी और जोनल प्रमुखों से बैठक में चर्चा किए गए मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही.

ये भी पढ़ें:Atishi Letter to LG: आतिशी ने PWD सचिव की नियुक्ति को लेकर LG को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details