नई दिल्ली: साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित पुस्तकों को लेकर पाठकों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. गत वर्ष जहां अकादमी ने 18 करोड़ 36 लाख की पुस्तकों की बिक्री कर अकादमी के इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाया तो वहीं गुरुवार को छह दिनों तक चले साहित्योत्सव में भी रोजाना एक हजार पुस्तकों की बिक्री की गई. साहित्य अकादमी के हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर अजय शर्मा ने बताया कि करीब 6 हजार किताबों की बिक्री हुई है. कोरोना महामारी के बाद साहित्य अकादमी की किताबों के प्रति यह दीवानगी बीते कुछ वर्षों में देखने को नहीं मिली थी. यह अच्छी बात है की पाठक छपी हुई किताबों को खरीद रहे हैं.
उन्होंने बताया कि बाल साहित्य के अलावा पाठकों ने कई जोनर की किताबों को चुना है. अकादमी में गुरुवार को साहित्योत्सव का आखिरी दिन था और यह बच्चों से जुड़ी गतिविधियों पर केंद्रित रहा. इसके अतिरिक्त एक अन्य महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम व्यक्ति और कृति शीर्षक से था, जिसे समाज सुधारक एवं नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के साथ आयोजित किया गया. साहित्य अकादेमी इतिहास के इस सबसे बड़े साहित्योत्सव में 400 से ज्यादा रचनाकारों ने 40 से अधिक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया.
साहित्य प्रेमियों के लिए तीर्थ स्थल का दर्जा रखती है अकादमीः कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि साहित्य अकादमी साहित्यकारों और साहित्य प्रेमियों के लिए तीर्थ स्थल का दर्जा रखती है. मैं कई अन्य तीर्थों की यात्रा कर चुका हूँ और आज साहित्य अकादमी जैसे तीर्थस्थल में भी मेरी उपस्थिति दर्ज हो गई है. यह उपस्थिति मेरे लिए इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है कि मैं कोई बड़ा साहित्यकार नहीं हूं, लेकिन साहित्य के महत्त्व और इसके प्रभाव को अवश्य समझता हूं.