दिल्ली

delhi

MCD Election: चुनाव से पहले पुलिस मुस्तैद, अधिकारियों ने जवानों को किया ब्रीफ

By

Published : Apr 26, 2023, 11:41 AM IST

MCD चुनाव से पहले पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. दरअसल महापौर और उप महापौर के चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही बड़े अधिकारियों ने जवानों को ब्रीफ भी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

चुनाव से पहले पुलिस मुस्तैद

नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को लेकर आम आदमी पार्टी और विपक्षी पार्टी भाजपा के बीच चालू वित्तीय वर्ष के लिए एक नए महापौर और उप महापौर का चुनाव होगा. एमसीडी दुनिया की सबसे बड़ी नागरिक निकायों में से एक है, जिसे पिछले साल मई में केंद्र सरकार द्वारा प्रशासनिक दक्षता और वित्तीय अनुशासन लाने के लिए एकीकृत किया गया था. हालांकि महापौर का चुनाव 11 बजे होना है. ऐसे में महापौर चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस की तरफ से सिविक सेंटर में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुबह-सुबह दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारियों ने अर्धसैनिक बल के जवानों को ब्रीफ किया है.

महापौर के चुनाव से पहले ही दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. जिस गेट से एंट्री है. वहां पर सभी निगम पार्षदों की चेकिंग भी की जा रही है, ताकि अंदर किसी भी प्रकार का इन में झगड़ा ना हो. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं कई बार सदन के अंदर झगड़ा देखने को मिला था. इस बार ऐसा झगड़ा ना देखने को मिले. यही वजह है कि काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. सिविक सेंटर की सिक्योरिटी भी पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है. सुबह से ही पार्षदों का आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं महिला मार्शल्स की भी तैनाती की गई है.

बता दें कि इस बार महापौर चुनाव में ग्रेटर कैलाश (जीके) से भाजपा पार्षद शिखा रॉय के खिलाफ आम आदमी पार्टी की मौजूदा महापौर शैली ओबेरॉय का सामना होगा. इसी तरह, पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार वार्ड से आप के मौजूदा डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल बीजेपी के सोनी पांडेय से भिड़ेंग. हालांकि इस बार दोनों ही पार्टियों की तरफ से अपने-अपने महापौर चुने जाने को लेकर पूरी तरह से दावा किया जा रहा है. बहरहाल यह तो चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा कि इस बार किस पार्टी का महापौर बनता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details