दिल्ली

delhi

7 मंजिला होगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पैसेंजर्स को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधा, जानें क्या-क्या बदलेगा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 18, 2023, 4:37 PM IST

d
d

New Delhi Railway Station will be redeveloped like an airport: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की कवायद जारी है. जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि लोगों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लेकर जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी. जानिए, क्या-क्या बदलेगा...

नई दिल्लीःनई दिल्ली रेलवे स्टेशन का रेल लैंड डेवलपमेंट अथारिटी (आरएलडीए) 8.5 हजार करोड़ रुपए की लागत से रीडेवलपमेंट कराएगा. रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह बनाया जाएगा. अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के साथ लोगों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. बताया जा रहा है कि इससे न सिर्फ स्टेशन की खूबसूरती बढ़ेगी, बल्कि लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी. यहां एयरपोर्ट की तरह एंट्री और एग्जिट के लिए अलग–अलग गेट होगा.

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को पीपीपी मॉडल पर ठीक करने की योजना थी, लेकिन बाद में 47,00 करोड़ रुपये की लागत से रीडेवलपमेंट की योजना बनी. रीडेवलपमेंट के लिए तैयार हुई एलएनटी कंपनी ने 47,00 करोड़ रुपये को कम बताया था, जिसके बाद रेलवे ने बजट को बढ़ाया. सरकार नई दिल्ली रेलवे सेट्शन के रीडेवलपमेंट के लिए कंपनी को 8.5 हजार करोड़ रुपए देगी.

दो फेज में होगा कामःअधिकारियों के मुताबिक, रेलवे स्टेशन के रीडेपवलमेंट का काम दो चरणों में होगा. पहले चरण में 1.38 मिलियन वर्ग मीटर एरिया में पहाड़गंज की तरफ निर्माण कार्य किया जाएगा. फेज दो में 1.38 मिलियन वर्ग मीटर एरिया में अजमेरी गेट की तरफ कार्य होगा.

ETV GFX

सात फ्लाईओवर से जल्द रेलवे स्टेशन पहुंच सकेंगेःनई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट के दौरान सात फ्लाईओवर बनाए जाएंगे. इससे लोगों के वाहन रेलवे स्टेशन तक बिना जाम में फंसे आ जा सकेंगे. इतना ही नहीं स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ 51 बसों की पार्किंग की भी व्यवस्था होगी. यहां से बसें भी विभिन्न रूट पर चलेंगी, जिससे यात्रियों को पूरी दिल्ली में आने जाने में आसानी होगी.

पहाड़गंज साइड में भी 40 बसों के रुकने और यात्रियों को लेकर जाने की सुविधा होगी. स्टेशन पर मल्टीलेवल पार्किंग होगी, जिसमें डेढ़ हजार गाड़ियों को खड़ी करने की क्षमता होगी. रेलवे स्टेशन का सात मंजिला भवन होगा, जहां पर कामर्शियल गतिविधियां होंगी. जिससें विभिन्न दफ्तर, बैंक, माल, रेस्टोरेंट आदि खुलेंगे, जिसका लोग लाभ उठा सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः इस मामले में नई दिल्ली बना नंबर 1, जानिए Top 5 में कौन से स्टेशन हैं शामिल

ट्रेनों को किया जाएगा डायवर्टः अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, रीडेवलपमेंट कार्य के दौरान कई ट्रेनों का संचालन बंद करना होगा. ज्यादातर ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा. नई दिल्ली से बनकर चलने वाली ट्रेनें पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन व अन्य रेलवे स्टेशनों से चलाई जाएगी.

1926 में बना था नई दिल्ली रेलवे स्टेशनः ईस्ट इंडिया कंपनी के आदेश के बाद पहाड़गंज और अजमीरी गेट के बीच 1926 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का निर्माण शुरू हुआ. 1931 में रेलवे स्टेशन का उद्घाटन हुआ था. वर्तमान में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 16 प्लेटफार्म हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश का सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला स्टेशन है. अधिकारियों के मुताबिक, यहां से रोजाना करीब पांच लाख यात्री आते जाते हैं. रोज करीब छह सौ ट्रेनें आती जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details