दिल्ली

delhi

CBSE 12th Result: एक लाख से ज्यादा बच्चों को मिले 90 प्रतिशत से अधिक अंक, दिव्यांग छात्र भी पीछे नहीं

By

Published : May 12, 2023, 2:47 PM IST

सीबीएसई ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. करीब एक लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (दिव्यांग) की श्रेणी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 271 और 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 44 छात्र शामिल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए 12वीं के परीक्षा परिणाम में बड़ी संख्या में छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इनमें दिव्यांग बच्चों की संख्या अच्छी-खासी रही है. आंकड़ों की बात करें तो 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की कुल संख्या एक लाख 12 हजार 838 है, जो 6.80 प्रतिशत है. वहीं, 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 22 हजार 622 है. यह 1.36 प्रतिशत है. वहीं, विशेष आवश्यकता वाले बच्चे (दिव्यांग) भी 90 प्रतिशत और 95 प्रतिशत अंक लाने में पीछे नहीं रहे हैं. उन्होंने भी अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई है. इनमें 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 271 और 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 44 छात्र शामिल हैं.

बता दें कि सीबीएसई की परीक्षा में शामिल होने के लिए 5757 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 5645 छात्र परीक्षा में बैठे. जबकि 4924 छात्र परीक्षा में पास हुए. अगर परीक्षा परिणाम में अलग-अलग श्रेणी के स्कूलों की स्थिति की बात करें तो जवाहर नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम सबसे अधिक रहा रहा है. दूसरे नंबर पर तिब्बतन स्कूल, तीसरे पर केंद्रीय विद्यालय, चौथे पर निजी स्कूल और पांचवें नंबर पर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः CBSE 12th Board Result: 93.24 फीसदी अंकों के साथ चौथे नंबर पर दिल्ली, जारी नहीं हुई टॉपर लिस्ट

श्रेणी वार स्कूलों का परीक्षा परिणाम प्रतिशत में

  1. जवाहर नवोदय विद्यालय- 97.51
  2. केंद्रीय तिब्बतन स्कूल- 96.77
  3. केंद्रीय विद्यालय- 92.51
  4. निजी स्कूल- 87.95
  5. सरकारी सहायता प्राप्त- 87.17

ये भी पढ़ेंः CBSE 12th Result: सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी किया, दिल्ली ईस्ट रीजन के 91.50 फीसदी स्टूडेंट्स पास

ABOUT THE AUTHOR

...view details