दिल्ली

delhi

पश्चिम बंगाल में महिला का अधजला शव पाए जाने पर मीनाक्षी लेखी ने ममता बनर्जी और INDIA पर साधा निशाना, कही ये बात

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2023, 5:16 PM IST

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पश्चिम बंगाल में महिला का अधजला शव पाए जाने के मामले को लेकर सीएम ममता बनर्जी और INDIA अलायंस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मामला सामने आने पर भी कोई कुछ क्यों नहीं बोल रहा है.

Meenakshi Lekhi targeted Mamata Banerjee
Meenakshi Lekhi targeted Mamata Banerjee

मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली: बंगाल में महिलाओं पर हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल उत्तर 24 परगना में महिला का अधजला शव मिलने की घटना सामने आने के बाद बंगाल की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. इस घटना के बाद बीजेपी, पश्चिम बंगाल सरकार पर हमलावर हो गई है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने निशाना साधते हुए कहा है कि अब सीएम ममता बनर्जी महिलाओं पर हो रही हिंसा पर चुप्पी साधकर क्यों बैठी हैं.

उन्होंने कहा कि महिला का अधजला शव मिलना बताता है कि पश्चिम बंगाल में किस तरह महिलाओं के प्रति किए जाने वाले अपराध बढ़ रहे हैं. ममता दीदी जो मां, माटी और मानुष की बात करती थीं, आज उन्होंने उस क्षेत्र को बॉम्ब, बुलेट और बेटी से साथ अन्याय में बदल दिया है. हाल ही में भाजपा कार्यकर्ता के भी घर में घुसकर उसकी मां की हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा 14 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सामने आई थी, जिसे ममता बनर्जी ने प्रेम प्रसंग का मामला बताया था. ऐसी घटनाओं पर INDIA अलायंस वाले कुछ नहीं बोलते हैं. अगर बीजेपी शासित राज्यों में ऐसी घटना हो तो सभी हमलावर हो जाते हैं.

वहीं, मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना पर उन्होंने कहा कि मैं उस आश्रम का आभार व्यक्त करती हूं, जिसने पीड़िता की मदद करते हुए अस्पताल ले जाकर पुलिस को इसकी सूचना दी. मैं उम्मीद करूंगी कि समाज ऐसे पीड़ितों के प्रति अधिक दयालु होगा और सहानुभूति रखेगा.

यह भी पढ़ें-Kejriwal Bunglow Controversy: CM केजरीवाल के बयान के बाद दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने साधा AAP पर निशाना

यह भी पढ़ें-Delhi Pollution: सीएम केजरीवाल ने जारी किया विंटर एक्शन प्लान, पटाखों पर प्रतिबंध के साथ ही लागू होगा 'ग्रैप'

ABOUT THE AUTHOR

...view details