दिल्ली

delhi

Friendship Day 2023: दिल्ली में फ्रेंडशिप डे पर रंग-बिरंगे गिफ्ट्स से सजा बाजार

By

Published : Aug 5, 2023, 7:27 PM IST

Updated : Aug 5, 2023, 9:58 PM IST

भारत में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस दिन को लेकर हर वर्ग के लोग अपनी पसंद के अनुसार मनाते हैं. हालांकि सोशल मीडिया के जमाने में दोस्ती निभाने के तरीकों में काफी बदलाव आया है. आइए जानते हैं इसके बारे में लोगों का क्या कहना है..

Friendship Day 2023
Friendship Day 2023

फ्रेंडशिप डे को लेकर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली:कहते हैं कि इंसान के जीवन में खून के रिश्ते सबसे बड़े होते हैं. लेकिन एक रिश्ता ऐसा भी होता है, जो कई बार खून के रिश्तों की भी बराबरी कर लेता है और वह है दोस्ती. केवल यही एक रिश्ता है, जिससे व्यक्ति बेहिचक और बेधड़क अपनी सारी बातें कह देता है, बिना इस बात की चिंता किए कि सामने वाला मेरे बारे में क्या सोचेगा. एक सच्चा दोस्त, जीवन के हर सुख-दुख में साथ होता है, जिसके चलते वह सबसे ज्यादा खास हो जाता है.

हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाने वाला फ्रेंडशिप डे, इसबार 6 अगस्त को मनाया जाएगा. इसकी तैयारियों को लेकर बाजार रंग बिरंगे फ्रेंडशिप बैंड और गिफ्ट्स से सज चुका है. इसपर ईटीवी भारत ने हर वर्ग के लोगों से यह जानने की कोशिश की, कि वे इस दिन को कैसे मनाते हैं. साथ ही वह इस खास दिन पर एक दूसरे को किस तरह के उपहार आदि देना पसंद करते हैं, जिससे वह इस दिन को यादगार बना सकें.

चॉकलेट देकर दोस्तों को करती है खुश:छोटे बच्चों की बात करें तो इनके एक दो नहीं बल्कि क्लास के आधे बच्चे दोस्त होते हैं. पेंसिल रबर लेने और साथ बैठने से शुरू होने वाली इनकी दोस्ती, पार्क में साथ खेलने तक पहुंच जाती है. सात वर्षीय तान्वी ने बताया कि वह फ्रेंडशिप डे के दिन अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड और कार्ड देती है. इतना ही नहीं, वह दोस्तों को खुश करने के लिए चॉकलेट आदि भी देती है.

आज भी दोस्ती है बरकरार:वहीं 26 वर्षीय सृष्टि ने बताया कि स्कूल के दिनों में वह अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड आदि दिया करती थीं, लेकिन अब वह फ्रेंडशिप डे नहीं मनातीं. उन्होंने बताया कि जॉब शुरू होने के बाद व्यस्त होने के चलते ऐसा नहीं कर पाती हैं. इसके अलावा कैटरिंग का काम करने वाले 55 वर्षीय अनिल चावला ने बताया कि वह हर दिन को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाते हैं. उन्होंने कहा कि वे आज भी अपने बचपन के दोस्तों से बराबर बातचीत करते हैं और उनके साथ घूमने जाते हैं.

सेल में आई गिरावट:फ्रेंडशिप डे को लेकर फेडरेशन ऑफ तिलक नगर मार्केट के प्रधान और शॉप के ओनर सुशील खत्री ने बताया कोरोना काल के बाद बाजार में फ्रेंडशिप डे व अन्य विशेष दिवस पर गिफ्ट खरीदने वाले ग्राहकों में काफी गिरावट आई है. कई लोगों को लगता है कि यह सब फिजूल खर्च है. वहीं मार्केट में अब अधिकतर लोग ऑनलाइन पेमेंट ही करते हैं. इस बार भी गिफ्ट आदि की डिमांड में काफी कमी आई है. सुशील ने आगे बताया कि उन्होंने 100 रुपए से लेकर 4,500 रुपए तक के कार्ड्स की बिक्री की है, लेकिन इस बार इनकी सेल न के बराबर है. इसके पीछे की एक वजह सोशल मीडिया भी है क्योंकि लोग सोशल मीडिया पर ही अपने दोस्तों को बधाई दे देते हैं.

फ्रेंडशिप डे को लेकर कुछ जानकारियां

यही भी पढ़ें-Friendship Day 2023: प्यार नहीं यार के लिए किया 7 समंदर पार, Birthday पर दिया ऐसा सरप्राइज, खुशी से झूम उठा दोस्त

फ्रेंडशिप डे का इतिहास:गौरतलब है कि 30 जुलाई, 1958 में पहली बार इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे का प्रस्ताव पराग्वे में पेश हुआ था. तब से 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. वहीं भारत, मलेशिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, और बांग्लादेश देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस साल के 'फ्रेंडशिप डे की थीम दोस्ती के माध्यम से मानवीय भावना को साझा करना' है.

यही भी पढ़ें-G-20 Summit के दौरान स्वतंत्रता दिवस से भी कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस को दी जा रही खास ट्रेनिंग

Last Updated : Aug 5, 2023, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details