दिल्ली

delhi

स्कूली बच्चों द्वारा वैश्विक स्तर पर दिल्ली का प्रतिनिधित्व करना हमारे लिए गर्व की बात- मनीष सिसोदिया

By

Published : Jan 25, 2023, 11:13 AM IST

school children representing Delhi at global level
school children representing Delhi at global level ()

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि राज्य सरकार के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे वैश्विक स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार राजधानी में हर बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. यह सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार अपने सरकारी स्कूलों में भी विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करा रही है. अब ये विशेष आवश्यकता वाले छात्र वैश्विक स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसी दिशा में दिल्ली सरकार के स्कूलों के 8 सीडब्ल्यूएसएन (Childeren with Special Needs) छात्रों के साथ सदस्यों का दल 25वें विश्व स्काउट जंबोरी में दक्षिण कोरिया में भाग लेगा. इस पूरे विजिट के खर्चों का वहन केजरीवाल सरकार द्वारा किया जाएगा.

1 अगस्त से 12 अगस्त, 2023 तक आयोजित किया जा रहा 25वां वर्ल्ड स्काउट जम्बूरी, स्काउटिंग गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को नेतृत्व और जीवन कौशल विकसित करने और उन्हें सक्रिय नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है. यह स्काउटिंग के मूल्यों, विधियों और ग्लोबल सिटीजनशिप एजुकेशन और सतत विकास शिक्षा से संबंधित वर्तमान मुद्दों पर फोकस करता है.

शिक्षा मंत्री ने की सराहना:दिल्ली सरकार के स्कूलों से यहां भाग ले रहे छात्रों और उनके प्रशिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, इस आयोजन में भाग लेने से छात्रों को आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान बढ़ाने में मदद मिलेगी. यह समावेशी शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जो छात्रों के कैरियर विकास में सहायता करेगा और छात्रों को अन्य देशों के छात्रों के साथ बातचीत करने और उनकी संस्कृति से सीखने का अवसर प्रदान करेगा.

दिल्ली सरकार के स्कूलों से विशेष आवश्यकता वाले 8 बच्चे, दक्षिणी कोरिया में आयोजित होने वाले 25वें वर्ल्ड स्काउट जम्बूरी में भाग लेना हमारे लिए बेहद गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि हमारे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने ये साबित कर दिखाया है कि उनमें प्रतिभा कूट-कूट के भरी है. उन्हें केवल अवसर की जरुरत है. हमने अपने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को वह अवसर देने का काम किया है. इसी का नतीजा है कि आज हमारे स्कूलों के बच्चे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर रहे है और देश को गौरवान्वित कर रहे हैं.

हमारी सरकार ने उठाए महत्वपूर्ण कदम: सिसोदिया ने कहा कि एक समय था जब कोई सोच भी नहीं सकता था कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश और दिल्ली का प्रतिनिधित्व करेंगे. लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार के आने के बाद शिक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाया. उनके विजन को पूरा करते हुए आज दिल्ली में गरीब से गरीब तबके के बच्चों को वर्ल्ड क्लास एक्सपोजर व शिक्षा मिल रही है और हमारे स्कूलों के बच्चे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-भाजपा में हिम्मत है तो अपनी हार स्वीकार करे और मेयर के चुनाव होने दे: मनीष सिसोदिया

साल 2015 में सरकार में आने के बाद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कदम उठाए. स्कूलों के बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर में शानदार बदलाव किए गए, टीचर्स को देश विदेश में सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग दिलवाई गई और इसका नतीजा रहा कि हमारे रिजल्ट शानदार हो गए. उन्होंने कहा कि हमने अपने स्कूलों में समावेशी शिक्षा को लेकर भी वातावरण तैयार किया ताकि स्कूलों में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सकें. साथ ही केजरीवाल सरकार के स्कूलों में सीडब्ल्यूएसएन बच्चों के लिए विशेष कक्ष भी बनाए गए जो उनकी मेंटल-इमोशनल वेल-बींग पर काम कर सकें.

यह भी पढ़ें-Letter to Manish Sisodia:शिक्षा मंत्री को संघ ने लिखा पत्र, गेस्ट टीचरों को शिक्षक भर्ती में अवसर देने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details