दिल्ली

delhi

शाहजहां रोड का नाम बदलकर परशुराम मार्ग किया जाए: महाराणा प्रताप सेना

By

Published : Feb 8, 2023, 7:29 PM IST

दिल्ली में महाराणा प्रताप सेना ने शाहजहां रोड का नाम बदलकर परशुराम मार्ग किये जाने की मांग की है. साथ ही साथ मांग की है कि यहां अकबर रोड, हुमायूं रोड सहित सभी मुगलों के नाम वाले सड़कों के नाम को बदला जाए.

d
d

महाराणा प्रताप सेना

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहजहां रोड का नाम बदलकर परशुराम मार्ग किया जाए. यह मांग महाराणा प्रताप सेना ने की है. महाराणा प्रताप सेना के कुछ कार्यकर्ता बुधवार को शाहजहां रोड पर पहुंचे. यहां उन्होंने शाहजहां रोड के बोर्ड पर परशुराम मार्ग के नाम वाला बैनर चस्पा दिया. साथ ही मांग की गई कि यहां अकबर रोड, हुमायूं रोड सहित सभी मुगलों के नाम पर सड़कों के नाम को बदला जाए.

महाराणा प्रताप सेना के कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि शाहजहां रोड का नाम बदलकर भगवान परशुराम मार्ग किया जाए. जैसे अब्दुल कलाम के नाम पर औरंगजेब का नाम बदला गया, इसी प्रकार शाहजहां रोड का नाम बदला जाए. यहां जानकारी के लिए बताते चलें कि इससे पहले कई बार हिंदी सेना और अन्य हिंदू संघटन के द्वारा समय समय पर नाम बदलने की मांग की गई है. हालांकि, नाम बदलने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया. एनडीएमसी के अधीन यह इलाका आता है.

इसे भी पढ़ें:Winter Action Plan: हमनें प्रदूषण स्तर को कम करने में सफलता पाई: गोपाल राय

मुगल गार्डन का नाम बदला गया:महाराणा प्रताप सेना ने कहा कि हाल ही में जैसे राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम अमृत उद्यान रखा गया है, तथा राजपथ का नाम कर्तव्य पथ रखा गया है. इसी कड़ी में अब शाहजहां रोड का नाम बदलकर भगवान परशुराम मार्ग किया जाए.

सेना ने किया ऐलान, बोर्ड्स को उखाड़ देंगे:शाहजहां रोड पर पहुंचे महाराणा प्रताप सेना से जुड़े लोगों ने ऐलान किया है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो आने वाले समय में इस तरह को बोर्ड को उखाड़ कर फेंक देंगे. इस दौरान सेना के लोगों के ने जय श्री राम, जय परशुराम सहित हर हर महादेव का घोष किया.

इसे भी पढ़ें:जिगोलो ऐप के जरिए नौकरी देने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले 2 आरोपी जयपुर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details