दिल्ली

delhi

आवास पर 45 करोड़ खर्च करने पर पहली बार सामने आए केजरीवाल, भाजपा बोली- जनता के कंधे का इस्तेमाल न करें

By

Published : Apr 27, 2023, 8:27 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 8:49 PM IST

अपने निवास के रेनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने के आरोपों पर पहली बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सामने आए. उन्होंने एक ट्विट किया और दावा किया कि दिल्ली की जनता उनके साथ है. भाजपा के आरोपों का जवाब जनता उनको चुनाव में देगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड के दौरान 45 करोड़ खर्च करके अपने निवास का रेनोवेशन कराया. इस मुद्दे को लेकर भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. भाजपा ने गुरुवार को इस मुद्दे पर सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन भी किया. इस मामले पर अब तक चुप्पी साधे सीएम केजरीवाल भी सामने आ गए हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्विट किया है. केजरीवाल का दावा है कि दिल्ली की जनता उनके साथ है. कहा कि जो भाजपा मेरे खिलाफ षडयंत्र रच रही है उसका जवाब चुनावों में उन्हें मिलेगा.

केजरीवाल सीधे बात करें, वो जनता के कंधे का इस्तेमाल न करेंःकेजरीवाल पर निशाना साधते हुए नेता विपक्ष विधानसभा और विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सीधे बात करें, वे जनता के कंधे का इस्तेमाल न करें. उन्होंने कहा कि दिल्ली को मोहम्मद गजनवी से लेकर गोरी तक अंग्रेजों से लेकर कांग्रेस ने लूटा. और आज दिल्ली को केजरीवाल न सिर्फ लूट रहे हैं बल्कि बर्बाद कर दिया है. उनके मंत्रियों का जो हश्र हुआ है, दिल्ली की जनता एक दिन केजरीवाल का भी वही हश्र करने वाली है. कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा का यह संघर्ष बहुत जल्दी रंग लाने वाला है. जब भ्रष्टाचार के सरगना अरविंद केजरीवाल भी जेल के अंदर जाएंगे.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट.

कांग्रेस खुल कर नहीं कर रही विरोधःवहीं, दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने इस मामले पर केजरीवाल को घेरा है. पूर्व सांसद संदीप दीक्षित भी केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए उनसे जवाब देने को कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया को अपने निवास के अंदर जाने दें. जबसे केजरीवाल, मीडिया और तमाम लोगों ने पूर्व मुख्य मंत्री शीला दीक्षित पर ढेरों इल्जाम लगाए, कई लोगों ने इन इल्जामों पर सवाल उठाए. लेकिन आज आम आदमी पार्टी खुद अपने भ्रष्टाचार में फंसती दिख रही है.

वहीं, वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि तीन चार कमरे के मकान से 44 करोड़ के महल तक, वह भी सरकारी खर्चे पर! आम आदमी से खास राजा! यह कहां आ गए हम! पूरे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को मिट्टी में मिला दिया!.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद के मलय केडिया ने JEE-MAIN में पाए 300 में से 300 अंक, जानिए कैसे मिली सफलता

Last Updated : Apr 27, 2023, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details