दिल्ली

delhi

Delhi Floods: सेना के इंजीनियरों की मदद से खुला ITO बैराज का जाम गेट, कम हो रहा यमुना का जलस्तर

By

Published : Jul 15, 2023, 9:20 AM IST

Updated : Jul 15, 2023, 11:54 AM IST

राजधानी दिल्ली में इस साल भारी बारिश से हालात बेकाबू हो गए हैं. यमुना का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जिस कारण पानी रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया. आईटीओ बैराज के जाम पड़े गेट को खोलने के लिए सेना के इंजीनियरों की मदद ली गई. वहीं अब यमुना का जलस्तर कम हो रहा है. शनिवार शाम तक इसके 206 मीटर के आसपास आने की उम्मीद है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीःराजधानी में बाढ़ के बिगड़ते हालात को देखते हुए आखिरकार दिल्ली सरकार को सेना की मदद लेनी पड़ी. सेना के इंजीनियरों ने करीब 20 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आईटीओ बैराज के जाम पड़े गेट को खोल दिया. सेना की गोताखोर टीम ने पानी के नीचे जमे सिल्ट को कंप्रेसर की मदद से निकाला और हाईड्रा क्रेन से गेट को खींचा. तब जाकर जाम पड़े एक गेट को खोला जा सका. वहीं चार और गेट खोलने की कोशिश जारी है.

इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेना का धन्यवाद भी किया. वहीं उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आईटीओ बैराज पर डब्ल्यूएचओ भवन के सामने टूटे बांध को सील करने और गेट खोलने में सेना के अथक प्रयासों का जवानों और अधिकारियों का हम हार्दिक धन्यवाद करते हैं.

एलजी वीके सक्सेना ने भी दी जानकारी

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया- करीब 20 घंटों की बिना रुके मेहनत के बाद ITO बैराज का पहला जाम हुआ गेट खोल दिया गया है. गोताखोर टीम ने पानी के नीचे से सिल्ट कंप्रेसर द्वारा निकाली, फिर हाईड्रा क्रेन से गेट को खींचा गया. जल्द ही पांचों गेट खोल दिए जाएंगे. आर्मी इंजीनियर रेजिमेंट और गोताखोरों का विशेष धन्यवाद.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

बता दें कि 13 जुलाई की रात को जब यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी और निचले इलाके जलमग्न हो रहे थे, तब दिल्ली प्रशासन द्वारा भारतीय सेना से सहायता मांगी गई थी. इसके बाद सेना की टीम को इसमें लगाया गया. आईटीओ के पास एक अस्थायी बांध बनाकर दिल्ली में यमुना के पानी के बैकफ्लो को नियंत्रित कर लिया गया. सेना मुख्यालय के दिल्ली क्षेत्र द्वारा हालात पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. इंजीनियरों की टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है.

कम हो रहा यमुना का जलस्तरः यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. हालांकि यमुना के जलस्तर में कमी जरूर आई है, लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है. शनिवार सुबह 7 बजे यमुना का जलस्तर 207.62 मीटर दर्ज किया गया. अधिकारियों का कहना है कि शाम तक जलस्तर 206 मीटर के आसपास आ सकता है. बता दें, इस बार यमुना का जलस्तर पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान बनाया है. यही कारण है कि राजधानी के कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया.

समय जलस्तर (मीटर में)
01:00 बजे 207.92
02:00 बजे 207.86
03:00 बजे 207.83
04:00 बजे 207.80
05:00 बजे 207.74
06:00 बजे 207.68
07:00 बजे 207.62

कई इलाकों की सड़कों को बंद किया गयाःइससे पहले शुक्रवार को आईटीओ पर सीएम केजरीवाल ने दौरा भी किया था. हालांकि अभी भी सड़क पर पानी भरने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राजघाट और आईटीओ पर जलभराव के बाद शुक्रवार सुबह से यमुनापार के एक बड़े हिस्से की रोड कनेक्टिविटी लगभग ठप हो गई. गीता कॉलोनी फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया. अब उम्मीद की जा रही है कि रविवार तक सड़कों से जलभराव खत्म हो जाएगा. पुराने पुल के बाद गुरुवार रात राजघाट, शांतिवन, आईटीओ और भैरो मार्ग पर भारी जलभराव के बाद यमुनापार से जुड़ी सड़कों को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया.

मेट्रो की लिमिट की गई स्पीड पर रोक हटीः दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यमुना पर बने मेट्रो पुलों को पार करते समय लगाया गया गति प्रतिबंध हटा लिया है. DMRC ने ट्वीट किया है कि सभी ट्रेनें अब सामान्य गति से चल रही हैं. मेट्रो रेल के लिए यमुना के ऊपर बने 4 पुलों पर अब मेट्रो सामान्य रफ्तार से दौड़ेंगी. बता दें कि DMRC ने बीते 13 जुलाई को 4 यमुना पुलों से मेट्रो चलने के लिए रफ्तार 30 किमी./प्रति घंटा सीमित की थी.

कई इलाकों में हुई झमाझण बारिशः दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार सुबह बारिश देखी गई. दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा में तेज बारिश हुई है, जिसके कारण दिल्लीवासियों की चिंता फिर बढ़ गई है. हालांकि यह बारिश दिल्ली में नहीं हुई, लेकिन एनसूीआर में झमाझम बारिश हुई है.

शनिवार को यह मार्ग पूरी तरह से बंद रहेंगेः

  1. भैरों मार्ग, रिंग रोड आईपी डिपो से आईपी फ्लाईओवर से मजनूं का टीला
  2. पुराना लोहे का पुल पुस्ता से श्मशान घाट, सलीम गढ़ बाईपास
  3. विकास मार्ग आईपी फ्लाईओवर से लक्ष्मी नगर की ओर
  4. चंदगी राम अखाड़ा से आईपी कॉलेज दोनों कैरिजवे
  5. मजनूं का टीला से आईएसबीटी दोनों कैरिजवे
  6. शांति वन चौक से गीता कॉलोनी दोनों कैरिजवे
  7. आउटर रिंग रोड, मुकरबा चौक से वजीराबाद

ये भी पढे़ंः Delhi Floods: मुखर्जी नगर इलाके में घुसा नाले का बदबूदार पानी, लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

Last Updated :Jul 15, 2023, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details