दिल्ली

delhi

Ashram Flyover एक्सटेंशन के हाइट बैरियर टूटे, प्रतिबंध के बावजूद गुजर रहे भारी वाहन

By

Published : Mar 31, 2023, 9:25 PM IST

आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, क्योंकि इस पर लगा हाइट बैरियर टूट गया है. इसके बाद लोग जान जोखिम में डालकर इस पर प्रतिबंध के बावजूद भारी वाहन लेकर जा रहे हैं.

Ashram Flyover एक्सटेंशन के हाइट बैरियर टूटे
Ashram Flyover एक्सटेंशन के हाइट बैरियर टूटे

नई दिल्ली: आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन पर भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए लगा हाइट बैरियर टूट गया है. इस कारण अब इस पर भारी वाहन धड़ल्ले से जा रहे हैं. इससे हादसे का खतरा बना हुआ है. ये बैरियर डीएनडी, नोएडा से सराय कालेखां की ओर जाने वाले मार्ग पर आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन के शुरू में और लाजपत नगर की ओर से डीएनडी, नोएडा व सराय कालेखां जाने वाले मार्ग पर आश्रम फ्लाईओवर के शुरू में लगाए गए थे.

फ्लाईओवर के ऊपर से होकर बिजली की हाइटेंशन तार गुजर रही है, जिससे ज्यादा ऊंचाई वाले वाहनों के फ्लाईओवर पर चढ़ने से हादसे का खतरा बना हुआ है. यही हाईटेंशन लाइन फ्लाईओवर के सराय कालेखां की ओर से आश्रम जाने वाले हिस्से के ऊपर से भी गुजरती है.

समझाने पर भी नहीं मान रहे लोगः इसी माह चालू हुए आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन पर अभी भारी वाहनों के प्रवेश को अनुमति नहीं दी गई है. नोएडा डीएनडी की ओर से आश्रम आने के दौरान आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन पर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजरती है. इस कारण अभी फ्लाईओवर पर अभी केवल हल्के वाहनों के प्रवेश की ही अनुमति है. ढाई मीटर से अधिक ऊंचाई वाले वाहनों को जाने की अनुमति नहीं है.

प्रतिबंध के बावजूद गुजर रहे भारी वाहन

यह भी पढ़ेंः Rain in Delhi: राजधानी में मौसम खुशनुमा, बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत, परेशानियां भी बढ़ी

हाईटेंशन लाइन हटाने के बाद ही फ्लाईओवर को बड़े वाहनों के लिए खोला जाएगा, लेकिन ट्रैफिक जाम और रेडलाइट से बचने के लिए भारी वाहन चालक फ्लाईओवर से होकर गुजरने के चक्कर में हाइट बैरियर का भी पालन नहीं कर रहे हैं. भारी वाहनों में फंस कर हाइट बैरियर टूट चुके हैं और अब भरी वाहन धड़ल्ले से फ्लाइओवर से गुजर रहे हैं. फ्लाईओवर पर भारी वाहनों को जाने से रोकने के लिए फ्लाईओवर के शुरू में ही सुरक्षा गार्ड और यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

फ्लाईओवर पर प्रतिबंधित है भारी वाहन.

अभी तक पूरा नहीं हुआ कामः आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन का निर्माण जून 2020 में शुरू हुआ था, जिसे जून 2021 तक पूरा किया जाना था. इसके बाद 28 फरवरी 2023 की समयसीमा तय की गई. छह मार्च को फ्लाईओवर हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया, लेकिन पीडब्ल्यूडी अभी भी हाइटेंशन लाइन को नहीं हटवा सका है.

यह भी पढ़ेंः Maharashtra News: मुंबई में बेचा गया देश का सबसे महंगा अपार्टमेंट, 369 करोड़ रुपये है कीमत, जानें किसने खरीदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details