दिल्ली

delhi

कार्ति चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई आज, चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने में रिश्वत लेने का है मामला

By

Published : Jul 12, 2022, 6:52 AM IST

चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने के बदले रिश्वत लेने के मामले में कार्ति चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. कार्ति चिदंबरम पूर्व मंत्री पी चिदंबरम के बेटे हैं.

Delhi High court
Delhi High court

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट आज चीनी नागरिकों को वीजा दिलवाने में रिश्वत लेने के मामले में पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा. जस्टिस पूनम ए बांबा इस मामले की सुनवाई करेंगी.

3 जून को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दिया था. ट्रायल कोर्ट के आदेश को कार्ति चिदंबरम ने चुनौती दी है. सीबीआई के मुताबिक 14 मई को पी चिदंबरम के आवास पर तलाशी के बाद मामला दर्ज किया गया था.

कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उसने अवैध रूप से 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के बाद 250 चीनी नागरिकों को वीजा की सुविधा प्रदान कर रहे थे. सीबीआई के मुताबिक तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) ने बेल टूल्स लिमिटेड को 50 लाख की राशि का भुगतान किया, जिसने इसे चीनी वीजा के लिए रिश्वत के रूप में एस भास्कर रमन को दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details