दिल्ली

delhi

Noida Authority: निवास प्रमोटर्स का आवंटन रद्द, करोड़ों रुपये बकाया होने से हुई कार्रवाई

By

Published : Mar 29, 2023, 10:50 AM IST

Updated : Mar 29, 2023, 12:36 PM IST

प्रोजेक्ट को पूरा न करने के साथ ही बकाया भुगतान न करने पर नोएडा प्राधिकरण ने निवास प्रमोटर्स के सेक्टर 10 स्थित ग्रुप हाउसिंग भूखंड का आवंटन रद्द करने की कार्रवाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/ नोएडा: निवास प्रमोटर्स के सेक्टर 10 स्थित ग्रुप हाउसिंग भूखंड का नोएडा प्राधिकरण ने आवंटन कैंसिल कर दिया है. दरअसल, प्रोजेक्ट को पूरा न करने और बकाया भुगतान न करने पर यह कार्रवाई की गई है. बिल्डर पर करीब 18.68 करोड़ रुपये बकाया थे. जिससे उसे कई बार नोटिस जारी किया गया, लेकिन उसने रुपये जमा नहीं किए. ऐसे में अब प्राधिकरण इस भूखंड को अपने कब्जे में लेकर नई योजना के जरिए इसको आवंटित करेगा.

2012 में भूखंड के हुए थे 4 हिस्से:एसीईओ अदिति सिंह ने बताया कि सेक्टर 10 का gh1 भूखंड को 2011 में आवंटित किया गया था. 2012 में आवंटियों की मांग पर इस भूखंड के 4 हिस्से किए गए थे. निवास प्रमोटर्स ने इस भूखंड का एक हिस्सा जी एच 1 डी को खरीदा था. उन्होंने बताया कि 2012 में ही निवास पर मोटर के पक्ष में लीज डीड कर दी गई थी. बिल्डर को उस समय का बकाया अतिरिक्त प्रति कर का भुगतान करने के लिए प्राधिकरण ने नोटिस भेजा, लेकिन प्रमोटर ने अतिरिक्त स्टिकर का भुगतान नहीं किया.

बिल्डर बार-बार करता रहा अनदेखी:उसके बाद भी बिल्डर बार-बार अनदेखी करता रहा. प्रमोटर के अनुरोध पर प्राधिकरण ने बकाया पेमेंट का रिसिड्यूलमेंट भी जारी कर दिया. 2018 में प्रमोटर पर मूल किश्त रीशेड्यूलमेंट किश्त और प्रीति कर को मिलाकर करीब 18.69 करोड़ रुपये बकाया है. 2022 तक बिल्डर पर बकाया राशि बढ़कर 39.67 करोड़ हो गई. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से एक बार फिर अंतिम नोटिस जारी किया गया, लेकिन प्रमोटर ने ना तो बकाया राशि जमा की और ना ही प्रोजेक्ट को पूरा किया.

आवंटियों के खिलाफ हो रही लगातार कार्रवाई:उसके द्वारा एस्क्रो खाता भी नहीं खुलाया गया. जिसके बाद प्राधिकरण ने बिल्डर का अब आवंटन रद्द कर दिया है. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर लंबे समय से बकाया रकम का भुगतान न करने और परियोजना को पूरा न करने वाले आवंटियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. आवंटन रद्द करके उनको नई योजना द्वारा आवंटित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Chaitra Navratri 2023: आठवें दिन घर बैठकर मां कालकाजी के रूप में करें महागौरी के दर्शन, देखें आरती

Last Updated : Mar 29, 2023, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details