दिल्ली

delhi

Gandhi jayanti 2023: दिल्ली नगर निगम ने गांधी जी की 154वीं जयंती पर गांधी जयंती मेले का आयोजन, चरखा कातकर किया राष्ट्रपिता को याद

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 3, 2023, 11:04 PM IST

दिल्ली नगर निगम द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया. मेले का आयोजन सिविक सेंटर मुख्यालय में हुआ. मेले में लोगों ने चरखा कातकर गांधी जी को याद किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम द्वारा महात्मा गांधी जी की 154वीं जयंती के मौके पर सिविक सेंटर स्थित निगम मुख्यालय में गांधी जयंती मेले का आयोजन किया गया. गांधी जयंती मेले का उद्घाटन दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने किया. मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने मेले के आयोजन के लिए शिक्षा विभाग एवं निगम के अधिकारियों को भी बधाई दी. उन्होंने वहां उपस्थित स्कूली बच्चों से गांधी जी के जीवन से संबंधित प्रश्न किए. मेयर ने चरखा कात कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की.

महात्मा गांधी हमारे आदर्श: मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि गांधी जी का जन्मदिवस संपूर्ण विश्व में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है. गांधी जी ने हमें सत्य और अहिंसा का रास्ता दिखाया है. गांधी जी ने समय-समय पर सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध भी आवाज उठाई. गांधी जी हमारे आदर्श हैं. उन्होंने बच्चों से अनुरोध किया कि वे गांधी जी के बारे में जरूर पढ़ें एवं उनके जीवन दर्शन से अपने लिए प्रेरणा लें.
डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने गांधी जयंती मेले के अवसर पर अपने स्कूल के समय को याद करते हुए कहा कि जब हम स्कूल में पढ़ते थे तो हमारे शिक्षक कहते थे कि गांधीजी को सिर्फ 02 अक्टूबर को याद न करके साल के 365 दिन याद करके उनकी विचारधारा को अपने जीवन में उतारना चाहिए.

154 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित:मेले के दौरान मेयर ने चरखा काता. इसके जरिए महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. मेले में आए लोगों ने भी चरखे पर हाथ आजमाएं और स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी जी के योगदान को याद किया. मेले में प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग,पर्यावरण प्रबंधन सेवाएं विभाग और निगम के अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं जैसे एनीमिया टीकाकरण के बारे में जानकारी,घर-घर से कूड़े के संग्रहण,कचरे के पुन:चक्रण से बनाई जा रही सामग्री, प्रोजेक्ट विकल्प, पॉलिथीन का इस्तेमाल बंद करने के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया.

ये भी पढ़ें:Sports complex: दिल्ली के कुतुबगढ़ में खेल परिसर की रखी आधारशिला, LG बोले- डेढ़ महीने में मिलेगी सारी सुविधाएं

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन: इन गतिविधियों के अलावा,दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए. निगम मुख्यालय स्थित केदारनाथ साहनी सभागार में स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए. अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त साक्षी मित्तल, अतिरिक्त आयुक्त सुनील भादू सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में निगम कर्मचारियों ने मेले में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें:गांधी जयंती पर चांदनी चौक से तीर्थयात्रा की बस रवाना, दिल्ली भाजपा कराती है श्रद्धालुओं को निशुल्क तीर्थ यात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details