दिल्ली

delhi

ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जांच करेगी चार सदस्यीय कमेटी, LG की मंजूरी का इंतजार

By

Published : Jun 4, 2021, 2:19 PM IST

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑक्सीजन से हुई मौत के मामलों की जांच के लिए एक चार सदस्य एक्सपर्ट कमेटी का बनाई गई है. इसकी फाइल को उपराज्यपाल को भेजी गई है. उपराज्यपाल की मंजूरी मिलते ही यह कमेटी काम करने लगेगी.

Four-member committee investigate death due to lack of oxygen in delhi
ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत की जांच करेगी चार सदस्यीय कमेटी

नई दिल्ली:उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इस तरह की खबरें सामने आईं कि ऑक्सीजन के कारण कई अस्पतालों में मरीजों की मौत हुई हैं. दूसरी लहर के दौरान पूरे दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी थी.

वीडियो रिपोर्ट

सरकार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और ऑक्सीजन से हुई मौत के मामलों की जांच के लिए एक चार सदस्य एक्सपर्ट कमेटी का निर्माण किया है. इस कमेटी की फाइल को दिल्ली के उपराज्यपाल को भेजा गया है और वहां से मंजूरी मिलते ही यह कमेटी काम करने लगेगी.

हफ्ते में दो बार कमेटी करेगी मुलाकात

डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि ऑक्सीजन से हुई मौत के मामले को दिल्ली सरकार ने गंभीरता से लिया है. 4 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी का निर्माण किया गया है. जिसमें मेडिकल फील्ड से जुड़े लोग शामिल हैं. इसकी फाइल उपराज्यपाल को भेज दी गई है. वहां से फाइल आते ही यह कमेटी काम करने लगेगी.

राज्यपाल की मंजूरी का इंतजार

यह कमेटी ऑक्सीजन से हुई प्रत्येक मौत की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट दिल्ली सरकार को सौंपेगी. यह कमेटी हफ्ते में दो बार मिलकर हर मामले की जांच करेगी. दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन से हुई मौत के मामले में 5 लाख रुपये की सहायता राशि मृतक के परिजनों को देने का ऐलान किया था. जैसे ही यह फाइल उपराज्यपाल के पास से वापस आएगी, यह कमेटी अपना काम करने लगेगी.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details