दिल्ली

delhi

बेमौसम हुई बारिश से किसानों की बढ़ी मुश्किलें, गेहूं की फसल को हुआ भारी नुकसान

By

Published : Apr 1, 2023, 8:35 AM IST

नोएडा में हुई बेमौसम बारिश ने किसानों के चेहरे पर परेशानी की लकीर खींच दी है. दरअसल गेहूं की फसल इन दिनों पक्क कर खेत में खड़ी है, लेकिन बारिश होने से गेहूं की फसल नीचे गिर गई है, जिससे किसानों को नुकसान हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: जिले में बेमौसम हो रही बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस समय किसानों की गेहूं की फसल तैयार है और उसकी कटाई का कार्य चल रहा है, लेकिन बारिश के कारण खेतों में पानी भर रहा है, जिससे फसल को भारी नुकसान हो रहा है.

फसल खेतों में पक्क कर तैयार:दादरी क्षेत्र के बील अकबरपुर गांव के किसान धर्मेंद्र ने बताया कि उनकी फसल खेतों में पक्क कर तैयार है. खेतों में फसल की कटाई शुरू हो चुकी है, लेकिन 2 दिन कटाई होने के बाद अब लगातार हो रही बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि खेतों में कई जगह पानी भर गया है. ऐसे में अगर जल्द ही बारिश बंद नही हुई, तो सारी फसल बर्बाद हो जाएगी.
बेमौसम बारिश से गिरी गेहूं की फसल:चिटहेरा गांव के किसान रामचंद्र ने बताया कि बेमौसम हो रही बारिश से किसान को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, क्योंकि किसान की फसल पक्क कर तैयार है. बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल गिर गई है, जिससे निकलने वाले अनाज का अब प्रतिशत बहुत कम हो जाएगा और किसान को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा. नहीं, भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने बताया कि बेमौसम हो रही बारिश से जो किसान को नुकसान हुआ है. उसकी भरपाई के लिए सरकार को किसानों को मुआवजा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को सर्वे भी कराना चाहिए.

ये भी पढ़ें:Kamada Ekadashi 2023: हिंदू वर्ष की पहली एकादशी आज, ऐसे करेंगे व्रत और पूजा तो पापों से मिलेगी मुक्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details