दिल्ली

delhi

नोएडा प्राधिकरण पर विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 12, 2023, 6:11 PM IST

Farmers protested at Noida Authority: भारतीय किसान परिषद से जुड़े किसान नोएडा प्राधिकरण के गेट के सामने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान

नई दिल्ली/नोएडा:भारतीय किसान परिषद के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में किसान मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए. जानकारी के अनुसार, किसानों ने सोमवार को प्राधिकरण के साथ वार्ता किया था, लेकिन वह सफल नहीं रहा. किसानों का कहना है कि प्राधिकरण द्वारा पहले भी कई बार आश्वासन दिया गया पर हमारी मांगे पूरी नहीं हुईं. अब जब तक नोएडा प्राधिकार किसानों की मांगों को नहीं मान लेता तब तक धरना पर बैठे रहेंगे.

भारतीय किसान परिषद के संयोजक सुखबीर खलीफा का कहना है कि प्राधिकरण और शासन द्वारा आज तक किसानों को सिर्फ आश्वासन देने का काम किया गया है. उनकी मांगें आज तक कभी भी पूरी नहीं की गईं. वहीं प्राधिकरण से भेजी गई रिपोर्ट शासन के पास अभी तक लंबित है. वार्ता और आश्वासन देकर प्राधिकरण किसानों को गुमराह कर रही है, जो अब नहीं होने वाला है. अब आर पार की लड़ाई होगी. किसान अपना हक लेना जानते हैं. प्राधिकरण से किसान तभी हटेंगे जब लिखित रूप से अधिकारियों द्वारा उनकी मांगों को पूरा किए जाने की बात कही जाएगी, अन्यथा यहां धरना अनिश्चितकाल के लिए चलता रहेगा.

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान परिषद से जुड़े किसान नोएडा प्राधिकरण के गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.

प्राधिकरण के गेट पर बैठे किसान:सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में हज़ारों की संख्या में किसान धरने पर बैठे हैं. किसान नोएडा प्राधिकरण के पूर्व में हुए समझौतों को पास कराए जाने, 81 गांवों के किसानों की जमीन के एवज में 10% प्लॉट एवं 64.7 % मुआवजे, पुत्री को समान अधिकार दिये जाने, आबादी निस्तारण कराए जाने की मुख्य मांग को लेकर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर 6 पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details