दिल्ली

delhi

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने अर्धनग्न होकर नोएडा अथॉरिटी पर किया प्रदर्शन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 22, 2023, 10:30 PM IST

Farmers movement on Noida Authority: नोएडा में किसान अपनी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं वो वहां से नहीं हटेंगे.

किसानों ने अर्धनग्न होकर नोएडा अथॉरिटी पर किया प्रदर्शन
किसानों ने अर्धनग्न होकर नोएडा अथॉरिटी पर किया प्रदर्शन

किसानों ने अर्धनग्न होकर नोएडा अथॉरिटी पर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर 81 गांव के किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रतिदिन प्राधिकरण, पुलिस और किसानों के बीच आपसी सहमति को लेकर वार्ता की जा रही है, पर हर बार वार्ता विफल हो रही है. किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. वहीं, प्राधिकरण द्वारा किसानों को उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया जा रहा है.

अब प्राधिकरण और किसानों के बीच हुई वार्ता में जब कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में किसानों ने अर्धनग्न होकर प्राधिकरण के गेट पर प्रदर्शन किया. जिसे देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे. भारतीय किसान परिषद के संयोजक सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया जा रहा है.

किसान नए भूमि अधिग्रहण के तहत मिलने वाले लाभ, बढ़ा हुआ मुआवजा, 10% आवासीय भूखंड और भूमिहीनों को प्लॉट सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की इन मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और किसानों के साथ कई दौर की बैठक हुई, पर हर बार वार्ता असफल हो रही है. जिसके चलते किसान आज उत्तेजित हुए हैं और अर्धनग्न होकर पुषप करते हुए प्रदर्शन किया गया.

भारतीय किसान परिषद के संयोजक सुखबीर खलीफा का कहना है कि प्राधिकरण हर बार किसानों को आश्वासन देकर गुमराह करता है. वर्षों से हम प्राधिकरण के सामने अपनी मांगों को रख रहे हैं, और प्राधिकरण हर बार झूठे वादे कर रहा है. इस बार आर पार की लड़ाई लड़ने आए हैं. यह धारना अनिश्चितकाल चलता रहेगा. जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक हम प्राधिकरण के गेट पर धरना देते रहेंगे. उन्होंने कहा कि किसान अब प्राधिकरण के बहकावे में आने वाला नहीं है. अपना हक लेना किसान अच्छे से जानता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details